Thursday, November 21

डा0 मैराज के कांग्रेस में शामिल होने का पार्टी को मिलेगा लाभः यशपाल सिंह

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 अक्टूबर (प्र)। सांम्प्रदायिक सौहार्द्र व भाईचारे को बढ़ाने और इस मामले में किये जा रहे कार्यों में सहयोग देने के लिए प्रयासरत रहने वाले परिवार पूर्व राष्ट्रपति जी के मा. पदमश्री स्वर्गीय हकीम सेपुद्दीन के सुपुत्र हर दिल अजीज व खुशमिजाज व मिलनसार नेता डा0 मैराजुद्दीन द्वारा बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे पीसी के पूर्व सदस्य तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह की सलाह पर सहयोगियों से विचार विमर्श कर गाजियाबाद के अंबेडकर पार्क में बीती 18 अक्टूबर को आयोजित कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पार्टी के प्रमुख नेताओं के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी आदि की नीतियों व पार्टी व जनहित में किये जा रहे कार्यों में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गये।

इससे संबंध एक खबर के अनुसार मेरठ वेस्ट यूपी के बड़े कदावर नेता व मुस्लिम चेहरा पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मैराजुद्दीन अहमद ने कांग्रेस का हाथ थमा लिया है। उन्होंने गाजियाबाद में आयोजित संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कद्दावर सेकुलर नेता डा. मैराजुद्दीन अहमद ने कांग्रेस पार्टी ज्वांइन कर ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, विधायक अराधना मिश्रा, प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद दानिश अली के हाथों कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। डा. मैराजुद्दीन अहमद ने कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से उनका पुराना नाता रहा है। मजदूर, गरीब, किसान, महिला व युवाओं की आवाज को जननायक राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बुलन्द करने का काम किया जाएगा। भाजपा की फिरकापरस्त सियासत को महोब्बत और एकता की सियासत से हराया जाएगा। बता दें कि डा. मैराजुद्दीन अहमद की छवि कद्दावर सेकुलर नेता के रूप में है। उनके कांग्रेस ज्वाइन करने से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही भाजपा सत्ता समर्थित राष्ट्रीय लोकदल से इस्तीफा दिया था। कार्यक्रम में डा. मैराजुद्दीन अहमद के बेटे दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता बदर महमूद व फैज महमूद, सैयद अमान उस्मान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वांइन की। पीसीसी के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने डा. मैराजद्दीन का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनकी घर वापसी है। उनके आने से वेस्ट यूपी में कांग्रेस मजबूत होगी।

कांग्रेसियों का भी मानना है कि डा0 मैराज और उनके साथियों के द्वारा कांग्रेस में शामिल होने का पार्टी को लाभ मिलेगा। इस संदर्भ में चौधरी यशपाल सिंह का कहना है कि मैराज साहब का पुराना व प्रतिष्ठित परिवार है वो कांग्रेस में रहकर पूर्व में काफी काम कर चुके है तथा यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है इसलिए भविष्य में उनके आने का लाभ कांग्रेस को मिलना पक्का है।

Share.

About Author

Leave A Reply