Tuesday, October 22

सामूहिक शुभ विवाह का निकला मुहूर्त, 1358 बेटियां जाएंगी ससुराल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 अक्टूबर (प्र)। गरीब बेटियों के शुभ विवाह के लिए सरकार ने अगले पांच महीनों में 45 मुहूर्त निर्धारित कर दिए हैं। इन तिथियों में पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम होंगे। मेरठ में भी इन मुहूर्त में 1358 गरीब कन्याओं का विवाह संस्कार कराकर उन्हें ससुराल भेजने की तैयारी है। डीएम दीपक मीणा ने नवंबर महीने की चार तिथियों में कुल 28 स्थानों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम निर्धारित करके उनके नोडल तथा सह नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।
प्रदेश सरकार ने मेरठ जनपद के लिए वर्ष 2024-25 में कुल 1495 गरीब कन्याओं की शादी योजना के तहत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें से 137 का विवाह कराया जा चुका है। अब 1358 गरीब कन्या और उनके वर की तलाश करके विवाह संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के जिम्मे है। समाज कल्याण निदेशालय ने वित्तीय वर्ष के पांच महीनों में शुभ विवाह के मुहूर्त विद्वान ज्योतिषों से निकलवाकर उनकी तिथियां जारी कर दी हैं।

मेरठ में नवंबर के चार दिन में होंगे 28 समारोह : जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए 3 अक्टूबर को जिला कार्यक्रम समिति की बैठक की। तय किया गया कि मेरठ में नवंबर महीने में 12, 16, 22 और 26 नवंबर को विवाह समारोह होंगे। प्रत्येक दिन सात स्थानों (निकाय अथवा खंड विकास क्षेत्र में ) पर कार्यक्रम होगा। यानि चार दिन में 28 कार्यक्रम होंगे। इसके लिए चार नोडल तथा 28 सहनोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। इसी बैठक में विवाह समारोह में भोजन, पंडाल व अन्य व्यवस्थाओं पर होने वाले खर्च के लिए 6000 रुपये प्रति जोड़ा (युगल) की दर निर्धारित की गई। निकायों तथा अन्य विभागों को इसी दर से टेंडर करके ठेकेदार निर्धारित करने और निर्धारित तिथियों में कार्यक्रम का आयोजन कराने का निर्देश दिया। डीएम ने नगर आयुक्त, जिला पंचायत, सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के ईओ तथा खंड विकास अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी भेजा है।

चयन में रखें सावधानी
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है । यही कारण है कि गंभीरता के साथ सभी कार्य होंगे। स्थलीय निरीक्षण के बावजूद अपात्र के चयन के लिए संबंधित निकाय और विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

सामूहिक विवाह के शुभ मुहूर्त
नवंबर 2024 तिथियां : 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29
दिसंबर 2024 तिथियां : 4, 5, 9, 10, 14
जनवरी 2025 तिथियां : 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
फरवरी 2025 तिथियां : 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च 2025 तिथियां : 1, 2, 6, 7, 12

मेरठ में तिथिवार आयोजन
12 नवंबर खरखौदा विकास खंड, रजपुरा विकास खंड, माछरा विकास खंड, मेरठ विकास खंड, नगर पंचायत खरखौदा, किठौर और शाहजहापुर ।
16 नवंबर : जानी खुर्द विकास खंड, रोहटा ग्राम पंचायत, सरूरपुर विकास खंड, नगर पंचायत सिवाल खास, हर्रा, करनावल, खिवाई।
22 नवंबर: मवाना विकास खंड, हस्तिनापुर विकास खंड, परीक्षितगढ़ विकास खंड, नगर पंचायत बहसूमा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, फलावदा, मवाना नगर पालिका ।
26 नवंबर: दौराला विकास खंड, सरधना विकास खंड, नगर निगम मेरठ, नगर पंचायत लावड़, दौराला, नगर पालिका सरधना ।

Share.

About Author

Leave A Reply