Friday, November 22

भाषण प्रतियोगिता में आफताब व रोशनी रहे अव्वल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 नवंबर (प्र)। प्रबुद्ध सेवा संस्थान की ओर से गत दिवस गढ़ रोड स्थित राम सहाय इंटर कालेज में अंतरविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राम सहाय के आफताब को बालक व इस्माईल की रोशनी को बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी (आइपीएस) आयुष विक्रम सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. आरसी गुप्ता, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती अश्वनी गुप्ता, पूर्व केन कमिश्नर एके जौहरी, प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी, पूर्व प्रधानाचार्य एसडी सदर राजकुमार त्यागी रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट्रहित सर्वाेपरि रहा। प्रतियोगिता में जिले के 56 विभिन्न विद्यालयों के 56 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी ने अपने विचारों से देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति कर देशप्रेम की भावना से भर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने राष्ट्रहित को सामाजिक विषय बताते हुए कहा कि इस भावना को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

एसपी सिटी बोले, विद्यार्थियों को राष्ट्रहित की भावना अपने जीवन में अपनानी चाहिए यदि हम किसी महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे तो सर्वथा सही होगा। डा. आरसी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रहित की भावना के साथ ही छात्रों को सर्वांगीण विकास करना चाहिए।

यह केवल बालक वर्ग में राम सहाय इंटर कालेज के छात्र आफताब पहले, एसडी सदर के छात्र यश दूसरे व केके इंटर कालेज के छात्र ईशांत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में इस्माईल गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा रोशनी प्रथम, भारतीय गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा आंचल यादव द्वितीय व त्रिशला देवी केके बालिका इंटर कालेज की छात्रा स्टेला उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता विद्यार्थियों के साथ इनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से सभी का सर्वांगीण विकास होता है। अध्यक्षता विनोद भारती व संचालन डा. भावना शर्मा व अंजलि ने किया। प्रधानाचार्य सुखनंदन त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया ।

Share.

About Author

Leave A Reply