मेरठ 07 नवंबर (प्र)। परतापुर दिल्ली रोड स्थित आए दिन विवादों में रहने वाले मैसर्स जयकुमार, अरुण कुमार के महिंद्रा शोरूम में बुधवार को गाड़ी में नकली पुर्जे लगाकर धोखा देने का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा काटा। शोरूम पर करीब चार घंटे तक हंगामा चला। हालात जब बेकाबू होते चले गए तो सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस के सामने भी हंगामा करने वालों ने शोरूम मालिक पर कंपनी की गाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शोरूम से निकली नई गाड़ी तभी डिफेक्टिव होती है, जब उसके पार्टस बदल दिए गए हों। पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर हंगामा करने वालों को शांत किया। हालांकि पीड़ित ने शोरूम के खिलाफ तहरीर देने की बात भी कही है।
जानी थाना क्षेत्र के रामपुर पावटी निवासी हरीश ने करीब दो माह पहले परतापुर दिल्ली रोड स्थित इस विवादित शोरूम से महिंद्रा कंपनी की एसयूवी तीन एक्सओ गाड़ी खरीदी थी। हरीश का कहना है कि गाड़ी खरीदने के बाद वह अपने परिवार के साथ मनाली व बद्रीनाथ धाम चले गए। जब उनका परिवार इस गाड़ी से लौट रहा था तो रास्ते में एक स्थान पर अचानक गाड़ी का टायर फट गया। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां पास ही गहरी खाई थी। गाड़ी खाई में गिरने से बाल-बाल बची। इस दौरान गाड़ी का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसका बंफर भी बुरी तरह डेमेज हो गए। इस घटना के बाद वह किसी प्रकार मुसीबत झेलते हुए मेरठ पहुंचे। उन्होंने जय कुमार, अरुण कुमार के महिंद्रा शोरूम में ले जाकर गाड़ी दिखाई।
हरीश का कहना है कि शोरूम से उन्हें टायर कंपनी से पूछताछ करने की बात कहकर टरका दिया। इस तरह से करीब 20 दिन शोरूम वालों ने निकाल दिए। शोरूम मालिक व स्टाफ का रवैया देखकर ग्राहक के सब्र का बांध टूट गया। बुधवार को वह दर्जनभर से ज्यादा लोगों को लेकर महिंद्रा के शोरूम पर पहुंच गए। उन्होंने वहां जमकर बवाल काटा। हंगामा किया। इस दौरान जो अन्य ग्राहक शोरूम में गाड़ियां देखने आए थे, हरीश ने जब आरोप लगाए तो अन्य ग्राहक शोरूम से बगैर गाड़ी खरीदे ही निकल गए। इस बीच हंगामा करने वालों ने गाड़ी में तमाम खामियां गिनाते हुए नई गाड़ी देने की मांग की। हंगामा बढ़ा तो वहां पुलिस पहुंच गयी।
शोरूम वाले आॅरिजनल पाटर्स अन्य जगह बेचकर केवल अपनी तिजोरी ओर महिंद्रा कंपनी की रेपुटेशन पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं। इस शोरूम में बवाल आए दिन की बात है। माना जा रहा है कि मैसर्स जयकुमार, अरुण कुमार की इन्हीं हरकतों के चलते कंपनी ने इसी शोरूम के समीर श्रीश्यामजी के नाम से नई डिलरशिप दी है।