Friday, October 31

गन्ने का खरीद मूल्य 550 रुपया प्रति क्विंटल तत्काल घोषित किया जाए: अंकुश चौधरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 12 नवंबर (प्र)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मांग पत्र के माध्यम से मांग की प्रदेश में गन्ना किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल बहुतायत में उगायी जाती है और इस क्षेत्र को गन्ना बेल्ट के रूप मे जाना जाता है लेकिन बड़ी विडंबना है प्रत्येक वर्ष गन्ना किसानों को ना तो गन्ने का उचित मूल्य ही मिलता है और ना ही चीनी मिलों द्वारा समय से किसानों का भुगतान ही किया जाता है।

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चीनी मीलों पर गन्ना किसानों का पिछली पेराई सत्र वर्ष 2023-24 का करोड़ो रुपया अभी तक बकाया है। जबकि नया गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए महीनो हो गए हैं अति दुख का विषय है कि किसानो को समय से गन्ने का भुगतान न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,बेटी की शादी हो या बीमारी की दशा में या अन्य पारवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी गन्ना किसानो के हित में आपसे निम्न तीन मांग करती है कि प्रदेश के गन्ना किसानों के पिछले पेराई सत्र वर्ष 2023-24 का बकाया भुगतान तुरंत मय ब्याज कराया जाय।

इस पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ने का खघ्रीद मूल्य 550 रुपया प्रति क्विंटल तत्काल घोषित किया जाए। पेराई सत्र 2024-25 से गन्ना किसानों को तुरंत मिल पर गन्ना डालने के 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आज प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राघव, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल भाटीपुरा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव रॉबिन चौधरी, अंकुर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply