Monday, December 23

दोस्त की नौकरी पर अभिनंदन गेस्ट हाउस में पार्टी के दौरान छात्र की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 नवंबर (प्र)। मर्चेंट नेवी में नौकरी लगने पर युवक ने दोस्तों को भावनपुर के अभिनंदन गेस्ट हाउस में पार्टी दी। रात में खाना खाने के बाद अचानक दोस्त ऋतिक की तबीयत बिगड़ गई। दोस्त उसे अजय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे स्वजन ने हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। एक साल पहले भी ऋतिक की कुछ युवकों ने डंडों से पिटाई कर उसके ऊपर पेशाब कर दिया था। पुलिस ने एक दोस्त को हिरासत में लिया है। पुलिस अभी मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग मान रही है।

गंगानगर थाना क्षेत्र की गंगा विहार कालोनी निवासी ऊर्जा निगम के लाइनमैन करण सिंह चौधरी का 22 वर्षीय इकलौता पुत्र ऋतिक कुमार इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके दोस्त राहुल निवासी जागृति विहार की हाल ही में मर्चेट नेवी में नौकरी लगी है। राहुल ज्वाइनिंग के बाद घर आया तो उसने ऋतिक और युवराज निवासी जागृति विहार को पार्टी देने के लिए भावनपुर क्षेत्र के अभिनंदन गेस्ट हाउस का रूम नंबर 104 बुक किया। सोमवार शाम पांच बजे ऋतिक और युवराज वहां पहुंचे। युवराज अपने एक साथी सोनू को भी साथ लेकर आ गया। सोनू अपने साथ आलू-टमाटर की सब्जी और दाल लेकर आया था। रात दस बजे तक सभी ने खाना खाया। रात 12 बजे ऋतिक की तबीयत बिगड़ गई। राहुल उसे एंबुलेंस से अजय अस्पताल ले गया। डेढ़ बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच युवराज और सोनू बाइक पर भाग गए। राहुल ने ऋतिक के स्वजन को सूचना दी। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। मेडिकल थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बेटे की पिटाई प्रकरण के बाद बेच दिया था घर
ऋतिक की बड़ी बहन प्रियांशी चौधरी ने बताया कि उनका परिवार बहुत पहले से मेडिकल कालेज के जागृति विहार में रहता था। 26 नवंबर 2023 को वर्चस्व को लेकर युवकों में विवाद हुआ था। अवि शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी जेल चुंगी थाना मेडिकल, आशीष मलिक निवासी अजंता कालोनी थाना मेडिकल, राजन पुत्र मनोज निवासी जागृति विहार और मोहित ठाकुर निवासी सोमदत सिटी तथा तीन अज्ञात युवकों ने ऋतिक को केएल इंटरनेशनल स्कूल के पास से उठा लिया था। उसके बाद लाठी-डंडों से पिटाई की थी। आरोपितों ने उसके ऊपर पेशाब भी कर दिया था। वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी। इस प्रकरण के बाद करण सिंह चौधरी मकान बेचकर गंगानगर चले गए थे। प्रियांशी का आरोप है कि उस मामले का बदला लेने के लिए ही ऋतिक की खाने में जहर देकर हत्या की गई है। स्वजन भावनपुर थाने में तहरीर दी है।

बड़ी बहन ने इकलौते भाई को दी मुखाग्नि
मंगलवार शाम ऋतिक का अंतिम संस्कार सूरजकुंड स्थित श्मशान में किया गया। पिता करण सिंह चौधरी इकलौते बेटे को मुखाग्नि देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए । बड़ी बहन प्रियांशी चौधरी ने छोटे भाई ऋतिक को मुखाग्नि दी। इस दौरान प्रियांशी बार-बार कह रही थी कि काश ऋतिक को दोस्तों के संग जाने से रोक देते तो उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता। इससे पहले पोस्टमार्टम हाउस से ऋतिक का शव ले स्वजन पहले घर गए ।

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि गेस्ट हाउस में पार्टी के दौरान खाना खाने के बाद ऋतिक की तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply