Saturday, December 27

रैपिड के सभी स्टेशनों पर मिलेगी एटीएम सुविधा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 दिसंबर (प्र)। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एटीएम भी उपलब्ध होगा। सोमवार से साहिबाबाद स्टेशन पर पहली एटीएम मशीन लगाई गई। कॉरिडोर के अन्य संचालित स्टेशनों पर भी जल्द एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी।

एनसीआरटीसी प्रत्येक स्टेशन परिसर में ई-लॉबी, भुगतान संग्रह बूथ आदि के लिए संभावित बैंकिंग भागीदारों को अवसर प्रदान कर रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक समूह के साथ साझेदारी के अंतर्गत पहली एटीएम मशीन साहिबाबाद स्टेशन पर लगाई गई है, जिसकी मदद से यहां यात्रियों को एटीएम से नकदी प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों पर जल्द एटीएम सुविधा उपलब्ध होगी। इन स्टेशनों पर एटीएम लगाने के लिए विभिन्न बैंकों के साथ साझेदारी प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूर्ण होती जाएगी यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर एटीएम सुविधा मिलने लगेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली से मेरठ तक 82 किमी लंबे निर्माणाधीन आरआरटीएस कॉरिडोर के 42 किमी के खंड में नमो भारत ट्रेन सेवाएँ संचालित हो चुकी हैं। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ कुल 9 स्टेशन हैं। इसके अतिरिक्त साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन जारी है और जल्द ही दिल्ली के इन दोनों स्टेशनों पर भी नमो भारत ट्रेन सेवाएँ शुरू हो जाएंगी। इस खंड के जुडने से आरआरटीएस के संचालित खंड की लंबाई बढ़कर 54 किमी हो जाएगी।

एनसीआरटीसी सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक उपायों को अपना रहा है जिसके अंतर्गत स्टेशनों के पेड और अनपेड एरिया, दोनों जगहों पर अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें फास्ट फूड से लेकर फैसिलिटी स्टोर, कॉफी शॉप, फ़ार्मेसी, रिफ्रेशमेंट आउटलेट और यहां तक कि बुकस्टोर व लाइफस्टाइल उत्पाद आउटलेट भी शामिल किए जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply