मेरठ 05 दिसंबर (प्र)। रियल एस्टेट क्षेत्र में सफलता से उभरता नाम शुभम सिंघल एवं निधि कालरा का शुभ विवाह गत रात्रि को परतापुर बाईपास रोड़ स्थित होटल ग्रेड सफायर में अपनों की उपस्थिति संगीत की मधुर धुनों तथा बधाई व शुभकामनाओं के बीच संपन्न हुआ। विद्या नालेज पार्क बागपत रोड़ वर्तमान में विद्या यूनिवर्सिटी के सफल छात्र छात्रा रहे शुभम व निधि को बधाई देने हेतु विद्या प्रकाशन के डायरेक्टर सौरव जैन रोहित खोखर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई समाज के अनेक क्षेत्रों में सक्रिय संजय बिश्नोई आदि ने भी शादी समारोह में पहुंचकर सिंघल व कालरा परिवार को अपनी बधाई दी।
शहर में प्रतिदिन एक से एक महंगी और सुविधाओं से युक्त शादियां हो रही है। और इनमें आने वालों के वाहनों से लगने वाले जाम में यात्री कभी कभी घंटों फंसे रहते है मगर शुभम और निधि की शादी इस बात में बिल्कुल अलग नजर आई एक तो यहां व्यवस्था बहुत अच्छी थी हर व्यक्ति को शादी समारोह में उपलब्ध खाद्य पदार्थ आसानी से उपलब्ध थे और पता चल रहा था कहां पर जाकर किस खाद्य सामग्री का स्वाद लिया जा सकता है। दूसरे दोनों परिवारों ने विवाह समारोह के लिए स्थान के रूप में ग्रेन्ड सफायर होटल का चयन किया गया। यहां आमंत्रितों की भारी उपस्थिति के बाद भी गाड़ियों की लम्बी लाईन तो दिखाई दे रही थी मगर जाम व आगवामन में परेशानी किसी को नहीं दिखाई दी। और एक बात यह अच्छी नजर आई कि मैन हाईवे पर सड़कों के किनारे प्रतिबंध के बावजूद नियमों को तोड़कर बने विवाह मंडपों की श्रृंखला में ग्रेन्ड सफायर सड़क से थोड़ी दूर तो नियमानुसार बना है दूसरे शादी समारोह में आने वाले वाहनों को खड़ा करने और आने वालों के कार्य स्थल तक पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी न हो इसलिए अच्छी व्यवस्थाऐं की गई।
कुल मिलाकर शुभम और निधि की शादी आगांतुकों के लिए यादगार रहेगी ऐसा वहां की हर प्रकार की व्यवस्थाओं को देखकर कहा जा सकता है। शादी में आये आगांतुकों का स्वागत श्रीमति रेनू सिंघल सहित सिंघल और कालरा परिवार के सदस्यों के साथ ही खुद दुल्हेराजा शुभम सिंघल द्वारा भी किया गया। क्योंकि दुल्हा और वीआईपी होने के बावजूद खुद स्वयं शुभम द्वारा जब भी कोई अपना नजर आ रहा था बारात में उसका मुस्कुराकर और विवाह स्थल पर पहुंचकर आगे बढ़कर खुद भी स्वागत किया जा रहा था।