Sunday, December 22

लापरवाही… शाप्रिक्स माल की लाबी से हटाया जाल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 दिसंबर (प्र)। शाप्रिक्स माल की लाबी में लगा जाल हटा दिया गया है। यह कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। अभी भी लोग सिनेमा देखने के अलावा कुछ दुकानों पर सामान खरीदने तीसरी मंजिल तक जाते हैं। ऐसे में यहां हादसे की आशंका बनी है। यदि ऊपर से माल में अचानक कोई गिर जाए तो उसकी जान पर बन सकती है। नियमावली के मुताबिक माल में प्रत्येक मंजिल पर जाल लगाना अनिवार्य है। तब भी माल संचालक इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शाप्रिक्स माल ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में आता है। इसका संचालन हुए करीब 10 साल बीत गए हैं। शुरू में हादसों की रोकथाम के लिए सभी बंदोबस्त किए गए थे। माल के अंदर ज्यादातर दुकानें संचालित हो गई थीं। दिल्ली रोड पर रैपिड का काम संचालित होने की वजह से शाप्रिक्स माल से लगातार ग्राहक घटते गए। हालात ये हो गए कि ग्राहकों की कमी के चलते धीरे धीरे कुछ दुकानें भी बंद होती चली गईं। कुछ दुकानें फिलहाल भी संचालित हैं। साथ ही साथ वेब सिनेमा भी चल रहा है। दिनभर माल के अंदर दूसरी और तीसरी मंजिल पर युवक और युवतियों को घूमते हुए देखा जा सकता है। माल में फिलहाल कुछ दुकानें दूसरी मंजिल और सिनेमा तीसरी मंजिल पर संचालित हो रहा है। सिनेमा से शो छूटते समय अचानक लोगों का तीसरी मंजिल पर जमावड़ा लग जाता है, जो धीरे-धीरे तीसरी मंजिल से नीचे आते हैं। दरअसल, दो लिफ्ट भी खराब पड़ी हुई हैं। ऐसे में सीढ़ी से लोग नीचे पहुंचते हैं । यदि अचानक इस भीड़ से कोई तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया तो वह सीधे ही जमीन पर गिरेगा। क्योंकि माल के अंदर से फिलहाल जाल हटा दिए गए हैं। बिना जाल के ही माल संचालित हो रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

गौरतलब है कि 29 सितंबर 2017 में शास्त्रीनगर स्थित पीवीएस माल में दूसरी मंजिल से मछेरान निवासी युवती गुलफसा और उसका दोस्त शान् निवासी रामपुर गिर गए थे। दोनों वहां मूवी देखने गए थे। सीढ़ी के पास ही एक गत्ते का फ्लैक्स बोर्ड रखा हुआ था। युवती का हाथ लगकर फ्लैक्स बोर्ड गिरा तो वो भी गिर गई। युवती को बचाने में शानू भी गिर गया था। बाद में उपचार के दौरान शानू मौत हो गई थी।

शाप्रिक्स माल मैनेजर प्रमोद कुमार का कहना है कि माल की नियमावली में लाबी के अंदर जाल होना चाहिए। यह मेरी जानकारी में नहीं है। अगर पहले माल के अंदर जाल लगा हुआ था । उसके बारे में मैनेजमेंट से बातचीत की जाएगी। आमजन की सुरक्षा के सभी इंतजाम पर माल के अंदर ध्यान दिया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply