मेरठ 19 दिसंबर (प्र)। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के 1999 बैच के छात्रों का रजत जयंती समारोह ( ओएसए 2024 ) इस बार गुरुजनों के आशीर्वाद से शुरू होगा। 24 और 25 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। पहली बार इस समारोह में गोल्डेन जुबली बैच 1974 के डाक्टरों को भी बुलाया गया है। समारोह में देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे पुरातन छात्र जुटेंगे। ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन 2024 का अध्यक्ष डा. सौरभ अग्रवाल और सचिव डा. अनुराग बाजपेयी को बनाया गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि 24 दिसंबर को मेडिकल कालेज के न्यू आडिटोरियम में रजत जयंती समारोह का शुभारंभ गुरुजनों के अभिनंदन समारोह से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता होंगे। पहले दिन गुरुजनों को समारोह समर्पित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दोपहर दो बजे तक कार्यक्रम चलेंगे। दूसरे दिन पुरातन छात्रों का समागम 25 दिसंबर को परतापुर बाइपास रोड स्थित होटल बिगबाइट में आयोजित होगा। जिसमें 25 साल बाद एक बार फिर साथ पढ़ने वाले पुरातन छात्रों की यादें ताजा करेंगे।
ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा 1999 बैच की रजत जयंती समारोह का निमंत्रण देने के लिए अनूठी पहल की गई। कुछ डाक्टरों ने अपने सीनियरों और सहपाठियों को आमंत्रित करने के लिए 15 दिन की ओएसए जोड़ो यात्रा की। यात्रा के लिए कार को खास तरीके से सजाया। कार की बोनट पर देश का नक्शा और चारों तरफ यात्रा का रूट चार्ट बनाया। एक सितंबर से देहरादून से यात्रा शुरू की। देहरादून, मेरठ, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, पटना, गुवाहटी, ईटानगर तक और फिर लौटने के क्रम में कानपुर, बरेली और मरादाबाद होकर मेरठ लौटे।