मेरठ 23 दिसंबर (प्र)। मेरठ कालेज में आज पूर्व प्रधानमंत्री जननायक और गरीबों के एक छत्र नेता रहे स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रबंधन समिति के सचिव विवेक गर्ग एवं प्रधानाचार्य डा0 मनोज रावत आदि द्वारा पहली बार कालेज के पुरातन छात्रों का सम्मेलन आयोजित कराया गया। और सबसे बड़ी बात यह रही कि हर विभाग में सुन्दर मनमोहक सजावट करने के साथ साथ अपने पुरातन छात्रों का अभिनंदन वर्तमान प्रोफेसरों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ किया गया। इस अवसर पर परम आदरणीय चौधरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही शहीद स्मारक और सभी महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
पुस्तकालय का किया निरीक्षण
जयंती के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा कालेज के सभी विभागों सहित पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। यहां पुस्तकालय पहुंचने पर अधीक्षक शहनाज जैदी हरिनारायण मुकेश कुमार आनंत स्वरूप बीना कौशिक नताशा वर्मा दीपशिखा श्रीवास्तव मनीष गौतम आदि ने डा0 वाजपेयी की पुस्तकालय में आगवानी की और उससे संबंध जानकारियां दी गई।
भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा
तद्पश्चात प्रबंधन समिति के मंत्री विवेक गर्ग तथा पिं्रसीपल डा0 मनोज रावत ने सहयोगी प्रोफेसरों और प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ डा0 वाजपेयी को पूरे कालेज व विभागों का भ्रमण कराया जहां हर विभाग से संबंध प्रोफेसर व छात्र छात्राओं ने डा0 वाजपेयी को बुके और फूल भेंट कर अपने अपने विभाग से संबंध जानाकारियां दी।
डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस दौरान आयोजन तथा नई प्रबंधन समिति के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए सचिव विवेक गर्ग और डा0 मनोज रावत आदि के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कम बताये पैसे की कमी नहीं है
डा0 वाजपेयी ने प्रबंधन समिति के सहस्यों और सचिव से कहा कि वो उनके स्तर से जो काम हो सकते है वो बताये पैसे की कमी नहीं है। उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नई पद्धति की जानकारी के लिए जो आवश्यकता है वो पूरी की जाएगी। आप लोग पत्रावली बनाकर उपलब्ध कराईये। भ्रमण के दौरान सभी ने साफ सफाई और चौधरी साहब की जयंती के दौरान की गई व्यवस्थाओं के लिए विवेक गर्ग जो व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करा रहे है उस हेतु तथा सहयोग के लिए प्रधानाचार्य डा0 मनोज रावत का आभार भी व्यक्त किया गया।
आईएएस निशांत जैन भी पहुंचे
आज के पुरातन छात्र सम्मेलन में कालेज के छात्र रहे डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्यसभा सदस्य आईएएस निशांत जैन सेकेट्री जयपुर डेवलपमेंट अर्थोरिटी आईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार दैनिक हिन्दुस्तान के संपादक रहे पुष्पेन्द्र शर्मा आदि भी शामिल हुए और पुरानी याद ताजा कर उससे संबंध किस्से एक दूसरे से ताजा किये गये।
इस मौके पर कालेज के ओपन थियेटर में संगीत कार्यक्रम का भी शानदार आयोजन किया गया। जिसे सबने पसन्द करते हुए सभी ने आशा व्यक्त की अगले सत्र में यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर और भी रूचिकर आयोजित किये जाएंगे। सभी पुराने छात्रों ने सचिव विवेक गर्ग एवं प्रधानाचार्य डा0 मनोज रावत प्रोफेसर प्रवीन दुबलिश श्वेता जैन प्रोफेसर नरेश कुमार प्रो0 नीरज प्रो0 चन्द्र शेखर भारद्वाज प्रो0 सीमा पवार बिरेन्द्र कुमार सीमा गोयल दयानंद द्विवेदी चन्द्र मोली बिरेन्द्र कुमार वित्त नियंत्रक विनय कुमार दुष्यंत कुमार के अतिरिक्त प्रबंधन समिति के सदस्य रवि कुमार बिश्नोई आदि मौजूद रहे।