Saturday, July 12

हारमनी इन कसीनो प्रकरण में वांटेड गगन गुप्ता गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 मार्च (प्र)। होटल हारमनी इन कसीनो प्रकरण में वांटेड चल रहे गगन गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से थाने में एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन ने पूछताछ की। उसने बताया कि नेपाल में फरारी काटी है और वहां भी कसीनो का धंधा जमा लिया है। ये भी खुलासा किया कि शहर और आसपास के कई रईस लोगों ने भी नेपाल में ही ये धंधा शुरू किया है। आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां अंतरिम जमानत मिल गई।

नौचंदी थाने के गढ़ रोड स्थित हारमनी इन होटल में 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने छापा मारकर कसीनो पकड़ा था। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार की ओर से नौचंदी थाने में शास्त्रीनगर निवासी होटल मालिक नवीन अरोड़ा, देवेंद्र पाल सेठी निवासी सिविल लाइन (फल आढ़ती), राजीव गुलाटी निवासी बेगम बाग (कपड़ा कारोबारी), राकेश सहगल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (धागा कारोबारी), गौरव कंसल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (स्पेयर पार्ट्स कारोबारी), राजकुमार निवासी बेगमबाग (हैंडलूम कारोबारी), संजय अरोड़ा निवासी शास्त्रत्त्ी नगर (अधिवक्ता इनकम टैक्स विभाग), मोहित टंडन निवासी जागृति विहार (हैंडलूम व्यापारी), होटल के पार्टनर राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा, अमित चांदना के साथ मैनेजर आदिल व रजत और हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

अमित मरिंडा के साथ गगन के फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और मैसेज वायरल हो रहे है। इस पोस्ट में गगन गुप्ता और अमित मिरिंडा को साथी बताया गया है। शास्त्रत्त्ीनगर सेक्टर-1 में कुछ माह पूर्व मकान कब्जाने को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग के मामले में भी आरोपी गगन गुप्ता को जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि गगन को गिरफ्तारी किया गया है। हारमनी इन में हुई कसीनो पार्टी के आयोजकों में गगन भी शामिल था। कोर्ट ने 18 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply