लखनऊ 11 मार्च। यूपी में पिछले 4 से 5 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. तेज धूप निकल रही है. अधिकतम तापमान में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस सप्ताह अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान है. वहीं 13 से लेकर 15 मार्च तक कई शहरों में बारिश हो सकती है.
IMD के मुताबिक 11 मार्च को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 12 मार्च को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 13 मार्च को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं, 14 और 15 मार्च को भी कई जिलों में बारिश की बौछार हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार ने बताया कि 12 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भाग में 20 मार्च के बाद भी बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला रहा है. यहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, बरेली और गोरखपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में मंगलवार को भी सुबह से ही आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.