Saturday, July 12

मेरठ कैन्ट व सिटी स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, हवाई अड्डे की तर्ज पर जल्द होगा कायाकल्प

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 मार्च (प्र)। अमृत महोत्सव योजना के तहत मोदीनगर रेलवे स्टेशन के चल रहे सुंदरीकरण तहत निर्माण कार्यों का शुक्रवार को दिल्ली डिवीजन के डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी ने टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन के सौंदर्यकरण के तहत हो रहे निर्माण कार्य को बेहतर तरीके से करने को कहा, साथ ही वहां निर्माण कार्य की देख रेख कर रहे मौजूद अभियंताओं से निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में शामिल मेरठ सिटी स्टेशन का कायाकल्प जल्द शुरू होने जा रहा है। यह बात शुक्रवार को मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचे दिल्ली रेल मंडल के नवनियुक्त डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने कही।
डीआरएम ने बताया सिटी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। ठेका हो गया है। जल्द निर्माण शुरू होगा।

अमृत महोत्सव रेलवे स्टेशन सौंदर्यीकरण योजना के तहत 25 करोड़ खर्च कर मोदीनगर रेलवे स्टेशन के हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर नवनियुक्त रेलवे के डीआरएम पुष्पेंश आर त्रिपाठी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पहले प्लेटफार्म नंबर वन पर हो रहे कार्यों को बारीकि से देखा और शौचालय की साफ- सफाई व्यवस्था बेहतर बनाये रखने को कहा हर कार्य को बड़ी बारीकी के साथ देखा। इस मौके पर स्टेशन पर प्रतीक्षालय, विश्रामालय, खान-पान के स्टॉल शौचालय, आरक्षण केन्द्रों व टिकट काउंटर्स को लेकर स्टेशन अधीक्षक शिवकुमार से फीडबैक भी लिया। उन्होंने वेटिंग हॉल का गेट सीधे प्लेटफार्म पर नहीं होने पर एतराज जताया। कहा वेटिंग हॉल यात्रियों की पहुंच में होना चाहिए। उन्होंने मातहतों को स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। फीडबैक लेकर उसके हिसाब से सुधार करने के भी निर्देश दिए।

सांसद डा राजकुमार सांगवान की ओर से यात्रियों के आवागमन तथा लाईन पार के लिये बनाये जा रहे फुट ओवर ब्रिज के बारे मे भी जानकारी ली। इस बीच नगर के गणमान्य लोगो व रेलवे यात्रियों की ओर से उनके समक्ष मांग उठाई गयी कि यहाँ से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून एक्सप्रेस, दिल्ली सहारनपुर सुपर फस्ट 2411/12, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस 18478 77, अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस 19325/26, उज्जयिनी एक्सप्रेस 14310/309 एवं जन शताब्दी 12056/55 का मोदीनगर में स्टॉपेज बनाया जाए। अवगत कराया कि पूर्व में देहरादून एक्सप्रेस और दिल्ली सहारनपुर सुपर फस्टट्रेन पहले से यहां रुकती थी लेकिन कोरोना काल के दौर में इन ट्रेनों का स्टोपेज खत्म कर दिया गया।

यात्रियों की ओर से मांग की गई कि मोदीनगर स्टेशन पर बन रहे फ्लाई ओवर का एक्सटेंशन किया जाये, जिससे लाईन पार की कालोनियों सहित गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। उनसे मुरादनगर रेलवे स्टेशन पर बने फ्लाईओवर की भांति यहां भी फ्लाई ओवर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी। पत्रकारों की ओर से मोदीनगर उद्योग व शिक्षा के हब के नाम से पहचान होने के बावजूद एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव ना होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वे इस समस्या को लेकर विभागीयस्तर पर रिपोर्ट लेगें और समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। डीआरएम ने रेलवे के सीएम आई गुरजीत सिंह, पीडब्ल्यूआई के इंजीनियर मि. पांडे से लाइन पार यात्रियों के आवागमन को लेकर बनाये जा रहे ओवर ब्रिज के सबंध में भी जानकारी ली।

वहीं राज्यरानी एक्सप्रेस के 43 दिन तक निरस्त होने पर कहा कि जब तक राज्यरानी एक्सप्रेस रद रहेगी यात्री वंदे भारत से जा सकते हैं। डीआरएम से नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव सुभाष चंद ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक एसके जैन, सीएमआई धर्मेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, सीएचआई बिलेंद्र, एके खान, सीटीआई दीपक शुक्ला, अजेंद्र सिंह आदि रहे।

सिटी स्टेशन चार मंजिला होगा। इसे हवाई अड्डे की तरह सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। स्टेशन परिसर और गेट को 1857 की क्रांति की थीम पर सजाने के साथ यहां के परंपरागत उद्योगों की भी झलक दिखेगी। स्टेशन पर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, ज्वैलरी इंडस्ट्री, कैंची इंडस्ट्री, बैंड इंडस्ट्री को चित्रकारी के रूप में उकेरा जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply