मेरठ, 06 अक्टूबर (प्र)। करीब तीन दशक पूर्व मेरठ में मॉल रोड विक्टोरियन लाइट से सुसज्जित हुआ करता था। गत दिवस आबूलेन भी इसी विक्टोरियन लाईट से जगमग हो गया। बेगमपुल से आगे आबूलेन से लेकर वेस्ट एंड रोड के बीच 45 खंभों पर 90 विक्टोरियन लाइटें लगाई गईं। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने गुरुवार शाम आबू प्लाजा में बटन दबाकर इसका उद्घाटन किया। अब जल्द दोनों तरफ फुटपाथ की साज-सज्जा का काम होगा। चौराहों और डिवाइडर को सुसज्जित किया जाएगा।
कैंट बोर्ड अधिकारियों का दावा है कि आबूलेन को दीपावली तक सुंदर बनाने का काम जारी रहेगा, ताकि दीपावली पर आबूलेन की सुंदरता देखने लायक हो। बोर्ड की मंजूरी के बाद आबूलेन को सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया था। करीब तीन महीने से इसकी प्रक्रिया जारी रही। उसके बाद कैंट बोर्ड ने आबूलेन को 45 खंभों के बीच सुसज्जित करने का निर्णय लिया। इन खंभों में दोनों तरफ एलईडी लाइटें लगाई गईं। गुरुवार शाम सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने आबू प्लाजा के पास कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार, मनोनीत सदस्य डा.सतीश चंद शर्मा, भाजपा नेता अंकित सिंघल, प्रीतिश ठाकुर, कैंट बोर्ड इंजीनियर पीयूष गौतम की मौजूदगी में लाइटों को चालू किया।