Saturday, July 12

रिठानी के धर्मस्थल में बलि देने की आशंका पर किया हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 अप्रैल (प्र)। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर सेक्टर एक स्थित धर्म स्थल में शुक्रवार को फर्श पर खून और मांस के अवशेष मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने बलि देने की आशंका जताते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा।

रिठानी गांव निवासी गीता देवी शुक्रवार सुबह शताब्दीनगर सेक्टर एक स्थित धर्मस्थल में पूजा करने गईं थीं। मुख्य द्वार की सीढ़ी पर खून से तीन अस्पष्ट शब्दों में एक नाम लिखा था। परिसर के अंदर फर्श पर जगह-जगह खून पड़ा था कई जगह मांस के अवशेष थे। आसपास दीवारों को खून से रंगा देखकर गीता की चीख निकल गई। घटना की जानकारी मिलने पर रिठानी और शताब्दीनगर सेक्टर एक के लोगों का जमावड़ा लग गया। स्थानीय लोगों ने मंदिर में बलि दिए जाने की आंशका जताकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर व आसपास जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीं पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को आरोपी की पहचान कर जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर शांत किया।
स्थानीय लोगो ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व रिठानी निवासी परिवार के सदस्यों ने खुद पर दैवीय शक्ति का असर बताकर हंगामा किया था, जिसमे परिवार के सदस्य अनुज (20) की मौत हो गईं थी। पुलिस ने गंगाजल से मंदिर की सफाई कराई।

इस मामले में कार्यवाहक सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। धर्मस्थल की सफाई करा दी गई है। घटना से जुड़े आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

लगातार हो रहीं घटनाओं से लोगों में दहशत रिठानी चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पहले रिठानी के परिवार के सदस्यों का खुद पर दैवीय शक्ति का असर बताकर हंगामा करने और परिवार के सदस्य की मौत हो जाने के बाद अब मंदिर में खून और मांस के अवशेष मिलने की घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। शाम के समय चहल पहल से मशगूल रहने वाले रिठानी गांव में विगत कई दिनों से शाम सात बजे ही लोगों के घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply