मेरठ 19 अप्रैल (प्र)। जिले में शुक्रवार शाम आंधी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। शहर से लेकर देहात तक जगह जगह पेड़ और यूनिपोल उखड़कर गिर गए। दिल्ली-दून हाईवे पर एक नामचीन होटल की पार्किंग में यूनिपोल की चपेट में आकर आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर लोग सुरक्षित स्थान ढूंढते दिखाई दिए। तूफान की दहशत लोगों के चेहरे पर साफ दिख रही थी। कई जगह लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है।
दिल्ली-दून हाईवे पर परतापुर क्षेत्र में यूपी-15 होटल के बाहर गाड़ियों पर यूनीपोल गिर गया, जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। बिहार निवासी डा. आशीष सुभारती हॉस्टल में रहते हैं। वह खाना खाने यहां होटल पर आए थे। तभी यूनीपोल उनकी होंडा सिटी कार पर गिर गया। पूंठा निवासी रोहन की सियाज कार को भी यूनिपोल ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां दो यूनिपोल गिरे। कालका कॉलेज के बाहर लगा यूनिपोल भी सड़क पर जा गिरा। कार सवार परिवार बाल बाल बचा।
परतापुर फ्लाई ओवर पर भी एक यूनिपोल गिर गया। बीच सड़क पर यह यूनिपोल गिरा, जिससे रास्ता जाम हो गया। एमआईटी के निकट पेड़ उखड़ गया। परतापुर के ही डूंगरावली गांव के निकट 11 हजार की लाइन का एक पोल टूटकर सड़क पर झुक गया। इससे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। आंधी के चलते विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी, जिससे बड़ा हादसा बच गया। शहर के भीतर कमिश्नरी चौराहे के पास कई पेड़ टूटकर गिर गए। कमिश्नरी के बाहर लगा होर्डिंग धराशायी हो गया। कचहरी के गेट नंबर तीन के बाहर लगा यूनिपोल झुक गया, जिससे वहां से गुजर रहे लोगों में भगदड़ मच गयी। सीसीएसयू परिसर में कई पेड़ गाड़ियों पर टूटकर गिर गए। मंगल पांडेय नगर में यूनिपोल गिरा। दामोदर कालोनी में विद्युत लाइन टूटकर लटक गई। तेजगढ़ी चौराहे पर यूनिपोल गिरा। इसकी चपेट में आईटीएमएस की ट्रैफिक लाइट का पोल भी आ गया।
बेगमपुल से बागपत अड्डा तिराहा तक तीन से चार जगह पेड़ की शाखाएं टूटकर सड़क पर जा गिरी, जिससे जाम लग गया। जीरो माइल से कमिश्नरी आवास चौराहे वाले रास्ते पर भी कई जगह पेड़ टूटकर लटकर गए। सबसे ज्यादा नुकसान मंगल पांडेय नगर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, गढ़ रोड, गंगानगर, हापुड़ रोड, बेगमपुल, लालकुर्ती, मवाना रोड पर हुआ।
 


 

