Saturday, July 12

दमन-दीव में शिक्षिका के घर से 20 लाख की चोरी, मेरठ का अंतरराज्यीय चोर इमरान गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अप्रैल (प्र)। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव निवासी अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य इमरान को रविवार की देर रात दमन-दीव की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इमरान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दमन में एक शिक्षिका के घर का ताला तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने इमरान के घर से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। वहीं, उसके अन्य तीन साथियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई, लेकिन वे पुलिस के आने से पहले फरार हो गए।

मेरठ के भावनपुर पुलिस के अनुसार, दमन-दीव के थाना नानी दमन क्षेत्र के सांगिया शेरी माछीवाड़ मोहल्ला निवासी राधाबेन रतिलाल टंडेल शिक्षिका हैं। उनके पति का निधन हो चुका है और बेटा-बेटी लंदन में रहते हैं। चार महीने पहले, दो जनवरी को राधाबेन स्कूल गई हुई थीं। इसी दौरान, अब्दुल्लापुर के इमरान ने श्यामनगर निवासी अपने तीन साथियों असलम, मोइन और अहसान के साथ मिलकर शिक्षिका के बंद मकान को निशाना बनाया।

चारों आरोपी कपड़ा बेचने के बहाने इलाके में घूम रहे थे। रेकी करने के बाद दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर अलमारी से डेढ़ लाख रुपये नकद, 600 पाउंड विदेशी मुद्रा, और बेटी व भतीजी के करीब 15 लाख रुपये के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।

शिक्षिका की तहरीर पर नानी दमन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस टीम मेरठ पहुंची। रविवार को नानी दमन थाने के हेड कांस्टेबल आशीष पटेल अपनी टीम के साथ भावनपुर थाने पहुंचे। स्थानीय पुलिस की मदद से अब्दुल्लापुर गांव में दबिश दी। दबिश के दौरान इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से चोरी किए गए कुछ विदेशी मुद्रा, कैश और जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।

आरोपी इमरान से हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इसके तीन साथियों श्यामनगर स्थित असलम, मोइन और एहसान के घरों पर भी छापा मारा, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इमरान एक शातिर अपराधी है। वह अपने साथियों के साथ कपड़ा बेचने के बहाने महाराष्ट्र, गोवा, दमन-दीव और गुजरात समेत कई राज्यों में जाता है। वहां वह खाली मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि दमन पुलिस की टीम आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। फरार चल रहे अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply