मेरठ 30 अप्रैल (प्र)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध एवं एतिहासिक मेला नौचंदी की तैयारियां तेज हो गई। गणेश मंदिर के मैदान में झले लगने शुरू हो गए। उधर, नगर निगम द्वारा पटेल मंडल से लेकर जय जवान जय किसान की प्रतिमा तक डिवाइडर बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है।
दरअसल, मेला नौचंदी का विधिवत उद्घाटन होली के बाद दूसरे रविवार को किया जाता है, लेकिन पिछले करीब पांच छह वर्षों से उद्घाटन तो समय पर हो रहा, लेकिन मेले में दुकानें, झूले, होटल, सर्कस आदि एक डेढ़ माह बाद लगते हैं, जिससे मेला लेट लगने लगा। इसी वजह से इसका क्रेज भी लोगों में कम होने लगा। इस बार भी होली के बाद दूसरे रविवार को मेले का उद्घाटन कर दिया गया, लेकिन अभी तक कोई दुकान, होटल, झूले व सर्कस आदि खेल तमाशे नहीं लगे। नगर निगम ने सर्कस झूले व खेल तमाशों के मैदान के जो टेंडर निकाले थे, उनमें ठेकेदारों ने रूचि नहीं दिखाई। अब पुनः टेंडर जारी किए गए। तीन मई को टेंडर खुलेंगे। हालांकि मंगलवार ने नगर निगम ने मेले की तैयारियों में तेजी की पटेल मंडप के सामने से जय जवान जय किसान की प्रतिमा तक डिवाइडर बनाने का कार्य किया जा रहा है। डिवाइडरों में पौधे भी लगाने का कार्य किया जा रहा है। उधर, शंभू दास गेट से लेकर गांधी जी की मूर्ति तक सड़क निर्माण भी शुरू कर दिया गया लेकिन उक्त कार्यों में करीब पन्द्रह दिन और लगने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन द्वारा दस मई से मेले को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। तेजी से हो रहे कार्य संयुक्त मेला समिति के नोडल अधिकारी नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि नौचंदी मेला के लिए कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। तीन मई को मैदानों के टेंडर छोड़ने के बाद झूले, सर्कस, खेल तमाशे व होटल आदि लगने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही दुकानें लग जाएंगी। उम्मीद है कि समय पर मेला शुरू होगा।
इस बार नौचंदी मेले की सफाई व्यवस्था ठेके पर रहेगी। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर निकाला है। करीब 50 स्वच्छता कर्मी लगाए जाएंगे। चयनित फर्म के पास ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित पूरे मेला परिसर की सफाई कराने की जिम्मेदारी रहेगी। नौचंदी मेला 10 मई के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। मेला परिसर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
लोगों ने उठाई सड़क निर्माण की मांग
नौचंदी मेला क्षेत्र को आने वाली शंभूदास गेट से दुर्गा मंदिर तक और सर्कस प्लाट से बीएसए कार्यालय के बराबर वाली सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिन्हें अभी तक नहीं भरा गया है। इसे लेकर व्यापारी अंकुर गोयल, पूर्व पार्षद नरेंद्र राष्ट्रवादी, मनीष स्वामी, संजय जैन व सरबजीत कपूर ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को पत्र लिखा है। सड़क निर्माण की मांग उठाई है। नौचंदी मेला क्षेत्र में जाने के ये प्रमुख मार्ग हैं।