मेरठ 03 मई (प्र)। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इस सेंटर में दो हाईटेक मशीनों व उपकरणों से लैस मॉड्यूलर ओटी बनेंगे और इसमें 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शासन को जल निगम के सी एंड डीएस से प्रस्ताव बनवाकर भेजा गया था। शासन से इसे हरी झंडी मिल गई। इसमें चार मंजिला भवन निर्माण के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये और अत्याधुनिक मशीनें व उपकरणों आदि के लिए 50 करोड़ रुपये की मांग की गई। भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई। अब शासन से धन रिलीज करने का इंतजार है।
वेस्ट यूपी के बड़े मेडिकल कालेज में शुमर एलएलआरएम मेडिकल कालेज में मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, कोटद्वार, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली के बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। इसमें रोजाना करीब दो हजार मरीजों की ओपीडी होती है, जबकि रोजाना करीब 150 मरीज भर्ती किए जाते हैं। इस अस्पताल में रोजाना 40-50 नए मरीज दुर्घटनाओं या आपराधिक घटनाओं में घायल होने वाले आते हैं। इस मेडिकल कालेज में अभी तक कोई अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर नहीं है। गंभीर घायलों को दिल्ली रेफर किया जाता है।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता द्वारा शासन को पत्र भेजकर यहां लेवन वन का टॉमा सेंटर बनाने की मांग की थी। इसके भवन निर्माण के लिए जल निगम की सी एड डीएस संस्था ने करीब 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया इसे शासन से स्वीकृति मिल गई। शासन ने करीब 50 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए हैं। इस धनराशि से चार मंजिला ट्रॉमा सेंटर बनेगा। इसमें दो मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर बनेंगे। शेष 50 करोड़ रुपये में सौ बेड की व्यवस्था होगी, ओटी में अत्याधुनिक मशीनें और उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसमें जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, प्लास्टर रूम, डॉक्टर रूम, लेबर रूम, नर्स कक्ष, हर फ्लोर पर शौचालय होंगे। बिल्डिंग में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। तीन लिफ्ट लगेंगी, फायर सेफ्टी उपकरण, सोलर पैनल भी लगेंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि मेडिकल कालेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर के लिए सीएन डीएस द्वारा भेजग गए डीपीआर शासन से स्वीकृत हो गया। भवन निर्माण के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए। उम्मीद है कि इस महीने धनराशि रिलीज कर दी जाएगी। इसके बाद जल निगम द्वारा टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।
