मेरठ 24 नवंबर (प्र)। यूपी बोर्ड 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिले के सभी राजकीय, एडेड और वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों ने भौतिक संसाधन युक्त सुविधाओं का ब्योरा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अब केंद्र निर्धारण के लिए गठित तहसील समितियों की संस्तुति सहित आख्या डीआईओएस के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर 24 नवंबर तक अपलोड होगी। इसके बाद 30 दिसंबर को केंद्रों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 26 मार्च तक चलेंगी। यह दो पालियों में होंगी। पहली पाली में सुबह 8:20 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से 5:15 बजे तक परीक्षाएं होंगी। प्रदेश में इस बार 52 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेंगे।
मेरठ जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लगभग 76 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा मेरठ जिले में 102 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। अब 2026 की बोर्ड परीक्षा के
लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। जिलों से सभी माध्यमिक विद्यालयों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए गए ब्योरे का तहसीलों में गठित समितियों द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।
तहसील समितियों की संस्तुति सहित आख्या को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ऑनलाइन परिषद की वेबसाइट पर 24 नवंबर तक अपलोड करना होगा। ऑनलाइन तरीके से चयनित परीक्षा केंद्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अवलोकन के लिए 27 नवंबर तक अपलोड की जाएगी।
मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के सचिव ज्योति प्रसाद के अनुसार, डिबार व मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई वाले विद्यालयों की प्रारंभिक सूची 28 नवंबर को पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। चयनित केंद्र सूची पर चार दिसंबर तक आपत्ति मांगी जाएगी। इसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का ब्योरा भी सार्वजनिक हो जाएगा।
