जानी खुर्द 27 मई (प्र)। मेरठ-भोला मार्ग पर गांव पेपला स्थित पेट्रोल पंप पर धावा बोलते हुए बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की बट से सेल्समैन का सिर फोड़ते हुए दो लाख रुपये की नगदी लूट इसके बाद शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा तथा एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचें। पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन घंटों बाद तक भी सफलता नहीं मिली। जानी खुर्द थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मेरठ-भोला मार्ग पर गांव पेपला के पास कपिल पुत्र श्रीभगवान का सरदार फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप हैं। सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन राजू पुत्र भगवान दास निवासी फूल मंडी, मेरठ से अपनी बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद दोबारा 50 रुपये का पेट्रोल बाइक में डालने के लिए कहा। इस पर सेल्समैन राजू ने जैसे ही पेट्रोल डालने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन राजू को पीछे से पकड़ लिया। उसके बाद दो बदमाशों ने सेल्समैन की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने कहा कि चाचा जितना भी कैश है, सब दे दो। इस पर सेल्समैन राजू बदमाशों से भिड़ गया जिस पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर राजू का सिर फोड़कर उसे घायल कर दिया। इसी बीच शोरशराबा सुनकर मैनेजर मोहित, राजू की ओर दौड़ा तो बदमाशों ने मैनेजर पर फायर झोंक दिया जिससे वह बाल- बाल बचा। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर मैनेजर को भी घायल कर दिया। साथ ही, उससे करीब दो लाख की नगदी लूटली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मैनेजर ने पेट्रोल पंप मालिक कपिल व पुलिस को दी। पेट्रोल पंप पर लूट की जानकारी पर जनपद के आला पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर जानी खुर्द थाना प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना की जानकारी पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा, सीओ सरधना संजय जायसवाल समेत कई थाने की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में कॉबिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर जानकारी जुटाई है।