Tuesday, October 14

13 जून से शुरू होंगी बीफार्मा की परीक्षाएं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 जून (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीफार्मा कोर्स जून-2025 पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर बैक पेपर परीक्षाएं आगामी 13 जून से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं एक पाली में होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए मान्यवर कांशीराम शोध पीठ भवन को केंद्र बनाया गया है। परीक्षाएं 23 जून तक चलेंगी। ये परीक्षाएं दोपहर दो से शाम पांच बजे तक की पाली में होंगी। 13, 14, 18 व 20 जून को बीफार्मा के प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न कोड की परीक्षाएं होंगी। जबकि 17, 19, 21 व 23 जून को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी ।

बीकाम आनर्स की तीन जून को होने वाली परीक्षा अब 16 को चौधरी चरण
सिंह विश्वविद्यालय की परिसर एवं संबंधित कालेज की स्नातक स्तरीय यूजी आनर्स प्रणाली के तहत संचालित केवल बीकाम आनर्स कोड नं. बीसीएम-412 के परीक्षा कार्यक्रम में भी संशोधन किया गया है। बीकाम आनर्स की यह परीक्षा पहले तीन जून को होनी थी। अब यह आगामी 16 जून को होगी। विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। उप कुलसचिव परीक्षा ने बताया कि यह परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply