Monday, July 7

मेरठ को मिले 85 सीए, देवांश गर्ग जिला टॉपर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 जुलाई (प्र)। आईसीएआई की ओर से मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल, सीए इंटरमीडिएट व सीए प्रवेश परीक्षा (फाउंडेशन) का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम में मेरठ जिले और आसपास को 85 सीए मिले हैं और 29 छात्र-छात्राओं ने सीए प्रवेश परीक्षा (फाउंडेशन) को पास किया है।

मेरठ से सीए प्रवेश परीक्षा में दीपांशी प्रथम रही, जबकि सीए फाइनल में देवांश गर्ग ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मेरठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीए इंटरमीडिएट में मान्या नागर प्रथम स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर आयुष गर्ग और तीसरे पर शैली हैं।

रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता व मेरठ ब्रांच अध्यक्ष सीए अजय गुप्ता ने बताया कि सीए फाइनल में पूरे देश में ग्रुप फर्स्ट में 66,943 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 14,979 छात्र-छात्राएं सफल हुए। ग्रुप-2 में 46,173 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 12,204 छात्र-छात्राएं सफल हुए। संयुक्त ग्रुप में 29,286 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 5490 छात्र-छात्राएं सफल हुए। मेरठ ब्रांच के सह अध्यक्ष सीए नितिन मलिक, सचिव सीए शशांक गुप्ता ने बताया कि सीए फाइनल में मेरठ जिले से ग्रुप एक में 133 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 28 सफल रहे। ग्रुप दो में 59 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 21 सफल रहे। इसके अलावा संयुक्त ग्रुप में 93 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 20 सफल हुए। कुल 285 छात्र-छात्राओं ने मेरठ जिले से फाइनल की परीक्षा दी, जिसमें 85 सफल रहे हैं।

देवांश ने मेरठ जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए
आईसीएआई के मेरठ चैप्टर के अनुसार मेरठ जिले में देवांश गर्ग ने सर्वाधिक 395 अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक प्राप्त की। वहीं, देवांश गुप्ता ने 387 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ध्रुव अग्रवाल ने 350 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। खुशी मोदी ने 349 अंकों के साथ चौथा और तनु जिंदल ने 344 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त कर मेरठ जिले का नाम रोशन किया।

मवाना पचंवटी कॉलोनी निवासी देवांश गर्ग ने सीए में मेरठ में प्रथम स्थान प्राप्त कर पिता के सपने को साकार किया है। उनके पिता विवेक कुमार गर्ग जॉब करते हैं। माता प्रीति गर्ग गृहणी हैं। बहन शिवि गर्ग भी एकाउंट क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं और जॉब करती हैं। देवांश ने डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर से कक्षा दस और 12वीं की पढ़ाई की है। उन्होंने 12वीं में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। देवांश बताते हैं कि वह आठ से 10 घंटे तक लगातार पढ़ाई करते थे और क्रिकेट का शौक रखते हैं। वह कहते हैं कि पढ़ाई के साथ कोई भी खेल जरूर खेलना चाहिए। इससे मन को शांति मिलती है और दिमाग को ताजगी। लक्ष्य अलग है और खेलने का शौक अलग है। दोनों में तालमेल रखना चाहिए कि पढ़ाई भी हो जाए और खेल भी हो सके। वह चाहते हैं कि आम आदमी को यह बता सकें कि विज्ञान के अलावा कॉमर्स का क्षेत्र भी बड़ा है। हर विभाग में कॉमर्स की जरूरत है। आम जनता को टैक्स की जानकारी देना चाहते हैं। उनके अनुसार समाज में टैक्स की जानकारी बहुत कम है। लोग इसे ठीक से समझ नहीं पाते हैं।

सीए प्रवेश परीक्षा में 29 छात्र-छात्राएं सफल
मेरठ ब्रांच के सिकासा सदस्य सीए धीरज बिथ्थर व कार्यकारी सदस्य सीए आशीष अनेजा ने बताया कि सीए प्रवेश परीक्षा (फाउंडेशन) में पुरुष वर्ग में 43,389 छात्रों ने सीए प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें 7056 छात्र सफल हुए। महिला वर्ग में 39,273 छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें 5418 छात्राएं सफल हुईं। सीए प्रवेश परीक्षा में गाजियाबाद की वृंदा ने भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेरठ जिले से कुल 259 ने प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें 29 पास हुए। मेरठ जिले में दीपांशी ने 253 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व रिया जैन ने 253 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। विदुषी कपूर ने 252 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मेरठ में ये बने सीए
मेरठ से सीए बनने वालों देवांश गर्ग, ध्रुव अग्रवाल, अक्षय गुप्ता, सेजल गोयल, रितिका नारंग, मिलन गोयल, अंशिका, आयुषी सिंघल, शिवा गोयल, अक्षय गुप्ता, तनु जिंदल, अंकित मित्तल, तुषार शर्मा, हर्ष गुप्ता, संचिता त्यागी, पलक गोयल, खुशी गोयल, अक्षय रस्तोगी, तान्या सिंह, उमंग अग्रवाल, मौ. सुहैल, देवांश गुप्ता, खुशी त्यागी, देवांश गर्ग, जतिन चुग, सेजल मांगलिक, श्रीकृष्ण झा, कृतिका अरोड़ा, वृंदा सिंघल, सुमेधा गुप्ता, अनन्या जिंदल, इशिका जैन, चारु गर्ग, जसमीत सिंह सलूजा, इशिता सचदेवा, पारस जैन आदि रहे। मेरठ चैप्टर के कोषाध्यक्ष सीए विशु शर्मा व सिकासा अध्यक्ष सीए ज्ञाति गुप्ता ने बताया कि इस बार मेरठ के लिए सीए का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply