मेरठ 07 जुलाई (प्र)। नमो भारत और मेरठ मेट्रो के संचालन की प्रतीक्षा कर रहे शहरवासियों के लिए खुशखबर है। इसी महीने सराय काले खां से मोदीपुरम तक नमो भारत और मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। यह दावा किया है सांसद अरुण गोविल ने। रविवार को दिल्ली स्थित सांसद आवास पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने गोविल से भेंट की। सांसद ने बताया कि नमो भारत एवं मेट्रो के विषय में वार्ता हुई। इससे मेरठ ही नहीं, आसपास के शहरों में भी कनेक्टिविटी में प्रगति होगी। आर्थिक और सामाजिक बदलाव के लिए यह परियोजना बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभाएगी।
सांसद ने बताया कि शहरवासियों की इस परियोजना के संचालन को लेकर बहुत उत्सुकता थी। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कारिडोर का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और जुलाई 2025 तक ट्रेन का संचालन मोदीपुरम तक शुरू कर दिया जाएगा।
मोदीपुरम से सराय काले खां तक 160 की गति से दौड़ी थी नमो भारत
हाल ही में नमो भारत की रैक को मोदीपुरम से सराय काले खां स्टेशन तक 160 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ाकर सफल ट्रायल किया गया था। इसके बाद से ही माना जाने लगा था कि अब जल्द ही संचालन को हरी झंडी मिल जाएगी। हालांकि दिल्ली में न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत की रैक का ट्रायल पहले से ही जारी था । वहीं, मेरठ में मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम तक नमो भारत व मेट्रो के रैक का ट्रायल था। पहली बार पूरे 82 किमी लंबे कारिडोर पर रैक को दौड़ाया गया था।
वर्तमान में किस हिस्से पर हो रहा ट्रायल व संचालन
सराय काले खां से न्यू अशोक नगर, ट्रायल ।
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ, संचालन ।
मेरठ साउथ से मोदीपुरम, ट्रायल ।
शिवरात्रि पर मोदी, योगी दे सकते हैं कनेक्टिविटी का उपहार
नमो भारत ट्रेन के साथ ही मेरठ में मेट्रो भी दौड़ेगी। इन दोनों को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। जुलाई में ही ट्रेन संचालन का दावा है, इसलिए यह माना जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए शिवरात्रि तक इसका शुभारंभ हो जाएगा।