Monday, July 7

बेंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर बनाई जाएंगी शहर की आठ सड़क

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 जुलाई (प्र)। मेरठ शहर में सेंट्रल मार्केट रोड, वेस्टर्न कचहरी रोड, शारदा रोड, बागपत रोड और टीपी नगर रोड समेत आठ सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है। बेंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर अब इन सभी आठ सड़कों का बरसात के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए तीन सड़कों का टेंडर फाइनल हो गया है। तीन का टेंडर जारी हो गया है। एक गढ़ रोड पर पहले से काम चल रहा है।

प्रदेश सरकार की ओर से करीब 200 करोड़ की लागत से मेरठ शहर की आठ सड़कों का सीएम ग्रिड योजना के तहत कायाकल्प करने को मंजूरी दी गई है। इन सभी आठ सड़कों का काम जल्द से जल्द शुरू करना है। करीब 38 करोड़ की लागत से गढ़ रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं, 70 करोड़ से तीन सड़कों के निर्माण का नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। वहीं 72 करोड़ से अधिक की तीन सड़कों का टेंडर नगर निगम ने फाइनल कर दिया है। बरसात के बाद इन तीन सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। अब केवल शारदा रोड वाली सड़क का टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होना बाकी है। इस तरह अगले 18 महीनों में शहर की आठ सड़कों का कायाकल्प होने की उम्मीद है।

इन सड़कों का होना है कायाकल्प
● कमिश्नरी चौराहा से बच्चा पार्क तक
● कमिश्नर आवास चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा
● गढ़ रोड रंगोली मंडप से हापुड़ रोड
● गोल मंदिर से सेंट्रल मार्केट होते हुए पीवीएस रोड
● बागपत रोड से टीपी नगर होते हुए दिल्ली रोड
● सर्किट हाउस से मोहनपुरी नाला होते हुए गांधी आश्रम तक
● शारदा रोड होते हुए दिल्ली रोड सहयोग
● गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक

रेलवे ने जारी कर दिया निर्माण कार्य का टेंडर
अमृत भारत योजना के तहत अब जल्द ही एयरपोर्ट की तर्ज़ पर मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। रेलवे की ओर से डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी गई है। रेलवे ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। 32 माह में काम पूरा होगा। अमृत भारत योजना के तहत देश के 553 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की घोषणा हुई थी और रेल मंत्री और उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता की थी। सिटी रेलवे स्टेशन के निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा। अगस्त में टेंडर फाइनल होते ही काम शुरू हो जाएगा। वाजपेयी ने इसके लिए रेल मंत्री का आभार जताया है।

बेंगलुरु की सड़कों का जायजा लेने पहुंचे निगम अ‌फसर
उधर, शासन के निर्देश पर नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह सिसोदिया, एई सीएल वर्मा, जेई पदम सिंह, कंसल्टेंट और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि बेंगलुरु की सड़कों का जायजा लेने भेजे गए। शासन का निर्देश है कि सीएम ग्रिड योजना की सड़कों का निर्माण बेंगलुरू की सड़कों की तर्ज पर किया जाए। सीएम ग्रिड योजना की सड़कों का मानक भी उसी तरह हो।

Share.

About Author

Leave A Reply