Thursday, November 13

जैना ज्वैलर्स के सेंट्रल मार्केट के शोरूम को सील करने के आदेश जारी, 17 को हो सकती है ध्वस्तीकरण व सील लगाने की कार्रवाई, उठ सकती है विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। मैसर्स जयंतीप्रसाद जीवन लाल जैन जैना ज्वैलर्स द्वारा आवासीय भूमि पर किये गये कर्मशियल निर्माण और अब जैना ज्वैलर्स नाम से खोल दिया शोरूम को अब अनाधिकृत बताते हुए तत्काल हटाये जाने हेतु आवास विकास द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खबर के अनुसार बीती 12 नवंबर को आवास विकास के मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने इस संदर्भ में जैना ज्वैलर्स पर अनाधिकृत निर्माण ध्वस्त होने तक सील करने के आदेश विभाग के सहायक अभियंता सौरव कुमार को दिए गये है।


आवास विकास के अधिकारियों की मिलीभगत से एक साल से भी ज्यादा समय में उनकी नाक के नीचे बनकर तैयार हुए रिहायशी भूमि पर उक्त कार्मशियल निर्माण को सील व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कब शुरू होगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल इस संदर्भ में सूचना प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ थाना नौचंदी आदि सहित अन्य विभागों और अधिकारियों को ध्वस्तीकरण व सील लगाने की कार्रवाई के लिए प्राप्त पुलिस बल 17 नवंबर 2025 को उपलब्ध कराने हेतु पत्र भेजा गया है। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि सेन्ट्रल मार्केट की कुछ दुकान टूट जाने के बाद अब व्यापारी भी दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने हेतु लामबंध होकर अफसरों से आग्रह करने का मन बना चुके है। बताते चले कि पूर्व में कई बार अवैध निर्माण के समय तैनात अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग भी उठ चुकी है। अब अगर इस संदर्भ में सुनवाई होती है तो पिछले दो साल में जितने भी रिहायशी भूमि पर कर्मशियल और सरकार की निर्माण नीति के विपरीत आवास विकास के क्षेत्र में निर्माण हुए है उनके लिए आवास विकास के मुख्य अभियंता राजीव कुमार और उनके सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठ सकती है। बताते चले कि सेन्ट्रल मार्केट प्रकरण में लगभग पांच दर्जन आवास विकास के अधिकारियों के विरूद्ध मुकदमें एफआईआर या अन्य कार्रवाई होने की चर्चा सुनने को पहले ही मिल रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply