Thursday, November 13

मुख्यमंत्री जी ध्यान दीजिए! मेडा के अधिकारियों का कारनामा! 90 गज के निर्माण पर लगाई सील मुकदमा दर्ज कराया, केस कालेज के सामने सील तोड़कर हो रहे भव्य अवैध निर्माण पर अधिकारी खामोश क्यों?

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। मेडा का कारनामा हजारों के गज में नियमविरूद्ध सरकार की नीति के खिलाफ हो रहे अवैध निर्माणों को बचाने के लिए सभी नियमों को ताक पर रख नागरिकों के अनुसार झूठ बोलने की सारी सीमाएं लांघ रहे मेडा के अवैध निर्माण रोकने से संबंध अधिकारियों व कर्मचारियों का कारनामा ब्रह्मपुरी के पुरर्वा इलाही में 90 गज जमीन पर बने निर्माण को तो सील कर एफआईआर भी करा दी लेकिन रूड़की रोड पीएसी के सामने लावड़ को जाने वाले मार्ग पर स्थित केस कालेज के समक्ष पिछले एक महीने से बिना मानचित्र पास कराये या नक्शे के विपरीत जो भी हो चल रहे भव्य निर्माण पर बीते दिनों सील लगाई गई। जिसे कुछ घंटे बाद ही निर्माणकर्ता ने तोड दिया और युद्ध स्तर पर अब हो रहा है निर्माण। उसे किया जा रहा है मेडा अफसरों द्वारा नजरअंदाज आखिर क्यों?

नागरिकों का मानना है कि जहां से सेटिंग हो गई उसका सबकुछ माफ और जहां सेटिंग नहीं हुई वहां मुकदमा भी होगा सील भी लगेगी और भवन तोड़ा भी जाएगा। ऐसे मामलों की जानकारी रखने वालों का कहना है कि रूड़की रोड से लावड़ रोड पर अवैध निर्माणों की बाड आ गई है। पुलिया के पास नाली की जमीन घेरकर दो मंजिला निर्माण कर लिया गया। उससे पहले बेसमेंट खोलकर दुकानें बना दी गई और अब जहां सील लगाई वहां युद्ध स्तर पर हो रहा है काम। जानकारों का कहना है कि मेडा के अधिकारी आते भी है निर्माणकर्ताओं से बतीयाते भी और फिर कार्रवाई करने की बजाए वापस चले जाते है वो ऐसा क्यों करते है यह तो सभी जानते है। कुछ लोगों का मौखिक रूप से कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे है लेकिन लगता है कि मेडा के अफसर इस मामले में अपना कोई अलग ही कानून बना चुके है। क्योंकि जिस हिसाब से इनकी जानकारी में सरकार की निर्माण नीति के विरूद्ध काम हो रहे है और इनके द्वारा शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया जा रहा है उसे देखकर तो यही लगता है।

Share.

About Author

Leave A Reply