Saturday, July 12

आपराधिक रिकार्ड वाले कर रहे विदेश यात्रा, चार अपराधियों के जारी कर दिए पासपोर्ट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 जुलाई (प्र)। कंकरखेड़ा थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर लारेंस बिश्नोई गिरोह के बदमाशों के फर्जी पासपोर्ट बन गए थे। इस मामले का पर्दाफाश होने के बाद भी जिले की पुलिस पासपोर्ट के मामले में सुधार नहीं ला रही ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की ईरा गार्डन कालोनी निवासी शमीम चौधरी ने चार लोगों के पासपोर्ट को लेकर एक शिकायत सीएम पोर्टल पर की। जांच में पुलिस का बड़ा खेल उजागर हुआ है। कोतवाली, देहलीगेट, नौचंदी और लोहियानगर पुलिस की रिपोर्ट पर इन चारों अपराधियों के पासपोर्ट जारी हो गए। इनका आपराधिक रिकार्ड छिपाते हुए रिपोर्ट लगाई गई। दो अपराधी विदेश यात्रा भी कर चुके हैं। अब आनन- फानन में पुलिस ने चारों पासपोर्ट जमा कर निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेज दी है। जांच रिपोर्ट लगाने वाले दारोगाओं को बचाने लिए अभी तक आरोपितों पर मुकदमा नहीं हुआ है।

पहला मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला पूर्वा इलाहीबक्स निवासी दानिश सैफी पर सात मुकदमे दर्ज हैं। छह मुकदमों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल हो चुके हैं। एक की विवेचना जारी है। दानिश का अप्रैल 2024 में पासपोर्ट जारी कर दिया। इस पासपोर्ट में दारोगा अजय कुमार ने आपराधिक रिकार्ड छिपाते हुए रिपोर्ट लगाई थी । दानिश विदेशी यात्रा भी कर चुका है।

दूसरा मामला
नौचंदी थाना क्षेत्र के करीम नगर निवासी जुनैद पर पांच मुकदमे हैं, सभी में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल हो चुका है। उसके बाद भी नौचंदी थाने के दारोगा मुनेश ने आपराधिक रिकार्ड छिपाते हुए पासपोर्ट की जांच रिपोर्ट लगा दी। जुनैद का अप्रैल 2024 में पासपोर्ट जारी हो गया। जुनैद भी विदेश यात्रा कर चुका है।

तीसरा मामला
देहली गेट थाना क्षेत्र में फैज- ए-आम इंटर कालेज निवासी शादाब के खिलाफ दो मुकदमे हैं, एक में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल हो चुका है। दूसरे मुकदमे की लोहियानगर पुलिस विवेचना कर रही है। देहलीगेट के दारोगा अमित यादव की रिपोर्ट के बाद शादाब का मई 2024 को पासपोर्ट जारी हुआ ।

चौथा मामला
लोहियानगर थाने के बुद्धा एन्क्लेव निवासी वकार चौधरी पर छह मुकदमे दर्ज हैं। सभी मुकदमों में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। उसके बाद भी लोहियानगर पुलिस की जांच रिपोर्ट पर वकार का पासपोर्ट अक्टूबर 2024 जारी हो गया।

दारोगाओं की गर्दन फंसी देख मुकदमे से हाथ खींच रहे अफसर
आपराधिक रिकार्ड होने के बाद भी पुलिस की रिपोर्ट पर पासपोर्ट जारी हो गए। ऐसे में साफ है कि पुलिस ने सेटिंग से रिपोर्ट लगाई। अब अधिकारी जांच रिपोर्ट लगाने वाले दारोगाओं की गर्दन बचाने में जुटे हैं। यही कारण है कि अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
शिकायतकर्ता शमीम ने बुधवार को एसएसपी के सामने पेश होकर चारों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमे और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

जांच रिपोर्ट में सभी का मिला आपराधिक रिकार्ड
दानिश सैफी के पासपोर्ट की जांच सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने की। जांच रिपोर्ट के बाद दानिश का पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया।
जुनैद के पासपोर्ट की जांच सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने की है। जांच के बाद जुनैद का पासपोर्ट जमा कर और निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई।
शादाब के पासपोर्ट की जांच पटेल नगर चौकी प्रभारी अखिलेश यादव ने की है। शादाब के पासपोर्ट के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई।
वकार चौधरी के पासपोर्ट की जांच फफूंडा चौकी प्रभारी अजय प्रताप ने की। जांच के बाद पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई।

Share.

About Author

Leave A Reply