मेरठ 11 जुलाई (प्र)। थाना परतापुर पुलिस ने कॉपर चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक छोटा हाथी वाहन, एक बाइक और 72,050 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित राजकुमार पुत्र कर्मचंद, निवासी दुर्गा नगर, थाना सेक्टर 9, अंबाला सिटी (हरियाणा) ने 3 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी अशोक लीलैंड पिकअप गाड़ी, जो अंबाला से बुलंदशहर की ओर जा रही थी, उससे 700 किलो कॉपर चोरी कर लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर छह आरोपियों को दिल्ली-मेरठ रोड पर पार्क द्वार के सामने से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आमिर पुत्र दिलशाद, निवासी उज्ज्वल गार्डन, थाना लिसाड़ी गेट, मूल निवासी खिवाई, थाना सरूरपुर, मेरठ। शाहरुख पुत्र शादीन, निवासी उज्ज्वल गार्डन, मूल निवासी कैराना, शामली। शादाब उर्फ राजा पुत्र मुराद अली, निवासी खुशहाल कॉलोनी, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ। नावेद उर्फ गप्पू पुत्र खुर्शीद, निवासी गुलिस्ता गार्डन, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ। सलमान पुत्र मोहम्मद अली, निवासी गुलिस्ता गार्डन, लिसाड़ी गेट, मेरठ। शादाब पुत्र इकबाल, निवासी श्याम नगर, पाकीजा होटल के पास, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ, मूल निवासी ग्राम उल्दन, खरखौदा।
गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के माल की शेष बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है।