Thursday, November 13

मेरठ में सुबह से हल्की बारिश शुरू, यूपी के 56 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 जुलाई (प्र)। मौसम विभाग ने आज के लिए मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश, आंधी, बिजली और तूफान की चेतावनी जारी की है। मेरठ में सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गयी है। आज दिनभर में 34.02 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। नमी का स्तर अधिकतम 91% और न्यूनतम 56% रहेगा, जिससे उमस भरा मौसम बना रहेगा। हवा की गति 1 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, और बादल कवरेज 8 रहेगा, यानी आसमान पूरी तरह बादलों से ढका रहेगा।

मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। मेरठ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार, मानसून की सक्रियता के कारण अगले कुछ दिन बारिश और उमस का दौर जारी रहेगा। 21 जुलाई को भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव और यातायात बाधित होने की आशंका है।

शहर के कुछ हिस्सों, जैसे गंगानगर, कंकरखेड़ा और मवाना रोड क्षेत्र में हल्की बारिश (लगभग 2.0 मिलीमीटर) दर्ज की गई, जिसने गर्मी से थोड़ी राहत दी। हालांकि, शास्त्रीनगर, दिल्ली रोड और परतापुर जैसे क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई, और तेज धूप के कारण गर्मी का प्रभाव बना रहा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मानसून सक्रिय रहा, लेकिन झमाझम बारिश की कमी ने उमस को और बढ़ा दिया। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उमस और गर्मी से जूझना पड़ा, हालांकि ठंडी हवाओं ने कुछ राहत प्रदान की।

यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी यूपी के उत्तरी भाग में कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। यूपी में आज बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, रामपुर और बरेली में भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट
प्रयागराज, फतेहपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, बांदा, बहराइच, चित्रकूट, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा और औरैया।

उत्तर प्रदेश में रविवार को भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान वाराणसी बीएचयू में 25 मिमी, बस्ती में 7 मिमी, सुल्तानपुर में 3.4 मिमी और फुरसत गंज में 0.3 मिमी बारिश दर्ज हुई। इस दौरान गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

Share.

About Author

Leave A Reply