Tuesday, December 23

लोकेश अग्रवाल द्वारा अश्विनी बिश्नोई सहित 32 को किया गया सम्मानित, लीडस कंपनी की बीमा योजना व्यापारी हित में बड़ा फैसला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

भविष्य में क्या होगा लेकिन फिलहाल लीडस कंपनी और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा 500 रूपये में 5 लाख का व्यापारियों का बीमा कराने के साथ ही जो बताया जा रहा है कि दुकान में चोरी होने, आग लगने या अन्य दुर्घटना होने पर सहायता ना मिलने से बर्बादी के कगार पर पहुंचने वो छोटे व्यापारियों को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के प्रयासों से जो यह बीमा होने में सफलता मिली है उसे एक बड़ी उपलब्धि कह सकते हैं। लीडस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सैयद इरशाद हैदर जीएम ऑपरेशन अनुराग जैन व चीफ मैनेजर श्री रवींद्रनाथ शर्मा जय श्री देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में व्यापारी सुरक्षा बीमा के बारे में आयोजित समारोह में जानकारी दी गई कि पांच लाख कवरेज के बीमा के अंतर्गत दुकान में चोरी, आग लगने, छिनैती आदि की घटनाओं से पीड़ित व्यापारी को पांच लाख मिलने पर काफी राहत हो सकती है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि लोकेश अग्रवाल द्वारा संगठन के माध्यम से इस मौके पर 32 व्यापारियों को व्यापारी शिरोमणि सम्मान से सम्मानित कराते हुए यह बीमा पॉलिसी शुरू की गई। अगर लीडस कंपनी बातें पूरी करने मंे सफल रही तो सम्मानित हुए सुशील जैन ,राजीव जैन, अतुल्य गुप्ता, मेहुल जैन, भूपेंद्र, विवेक सहनी, इसरार, जागेश्वर त्यागी, अश्विनी बिश्नोई, आशीष सिंगल, सुधीर मित्तल ,वीरेंद्र गुप्ता , आकाश काकरान, शोभित भारद्वाज, उत्सव अग्रवाल, संजय सागर, सुनील गुप्ता पहलाद ,रामा फ्लोर मिल ,सतीश, गौरव गोयल, मोहित गुप्ता ,रमेश, ललित वर्मा, साज, संजीव बंसल, सुनील राणा, दीपक , सुनील राणा इमरान, दिलशाद, रियाज के साथ ही अन्य व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अच्छे कार्य में सहयोग के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार त्यागी निशंक अग्रवाल शोभित भारद्वाज मुकेश गर्ग गौरव बंसल आदि की प्रशंसा की जाए कि उन्होंने व्यापारी हित में सहयोग दिया। यह श्रृंखला आगे बढ़ी और अन्य व्यापारी संगठनों ने इस बारे में काम किया तो लोकेश अग्रवाल ने जो यह शुरूआत की है वो एक वट वृक्ष बनकर पीड़ित व्यापारी वर्ग को राहत देने में भूमिका निभाएगी।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply