चक्रधरपुर 04 अगस्त। पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 20836/20835 के कोच 50 फिसदी बढ़ाए जाएंगे. पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में 50 फिसदी कोच बढ़ाने का ऐलान रेलवे की ओर से किया गया गया है. अभी पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच के साथ संचालित की जा रही है, लेकिन बहुत जल्द ये वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोच के साथ संचालित की जाएगी.
पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी सात अगस्त से आठ की जगह 16 कोच के साथ चलेगी. इसमें आठ जो कोच शामिल किए गए हैं, वो एसी चेयर कार हैं. रेलवे ऐसा यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए, ज्यादा यात्रियों को समायोजित करने के लिए और पूरे ओडिशा में प्रतिष्ठित सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेवा को और बढ़ावा देने के मकसद से कर रही है.
अब पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में 12 एसी चेयर कार, 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार और 2 क्रू चेयर कार कोच शामिल होंगे. खुर्दा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकानाल, तालचेर रोड, अनुगुल, रेढ़ाखोल, संबलपुर सिटी और झारसुगुड़ा जंक्शन पर इस वंदे भारत एक्सप्रेस का हॉल्ट होगा. पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद से इसको यात्रियों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है.
ये वंदे भारत एक्सप्रेस 110 फीसद से अधिक क्षमता पर संचालित होती है और यही दर्शाता है कि ये यात्रियों के बीच कितनी लोकप्रिय है. ट्रेन संख्या 20836 (पुरी-राउरकेला) में 112.76 फीसद यात्री यात्रियों दर्ज की गई, जबकि ट्रेन संख्या 20835 (राउरकेला-पुरी) में यात्रियों की संख्या 127 फीसदी दर्ज की गई. इस वंदे भारत की दैनिक यात्रियों, व्यावसायिक यात्रियों और पर्यटकों सभी के बीच मजबूत मांग है.
पूरी से राउरकेला को जोड़ती है वंदे भारत
ये वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से राउरकेला तक चलती है. ऐसे में ये पूरी से ओडिशा का राउरकेला जोड़ती है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी 505 किलोमीटर की दूरी 7.5 घंटे में तय करती है. यह ट्रेन सिर्फ मंगलवार को नहीं चलती. ये वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से सुबह पांच बजे और राउरकेला से दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करती है.