Tuesday, August 12

सीएम योगी ने किया इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमिपूजन, बोले-नए मेरठ की तस्वीर सामने आएगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 अगस्त (प्र)। मेरठ के मोहिउद्दीनपुर में बने हेलिपैड पर सीएम योगी का हेलिकॉप्टर उतरा है। सीएम योगी ने मेरठ में उतरने के बाद सबसे पहले यूपी की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमिपूजन किया है।
शंखनाद के साथ इस भूमिपूजन का शुभारंभ किया गया। सीएम के साथ इस भूमिपूजन में दक्षिण विधायक सोंमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सांसद अरुण गोविल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

सीएम इस पूजन में मुख्य यजमान हैं उन्होंने टाउनशिप का विधिविधान से भूमिपूजन किया है। टाउनशिप के विधिवत पूजन और संकल्प के बाद सीएम योगी मंच पर पहुंचे। सीएम के मंच पर पहुंचते ही उनको सुनने आई पब्लिक ने योगी, योगी के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही शंख फूंका गया। इसके साथ सीएम ने आवास योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चाबी भेंट की है।

सीएम बोले- आदरणीय पीएम मोदी का सपना था कि देश में न्यू टाउनशिप विकसित की जाएं। इसका काम यूपी ने किया है। कहा कि एनसीआर की ये दूसरी इंटीग्रेटेड टाउनशिप है।

न्यू टाउनशिप स्कीम के तहत हम लोगों के द्वारा इसे लांच किया जा रहा है। जो 750 एकड़ से अधिक भूभाग में विकसित हो रही है। इस टाउनशिप में औद्योगिक, कमर्शियल, आवासीय कांप्लेक्स होंगे। यहां एक नया मेरठ आपको देखने मिलेगा।

सीएम बोले- आज मेरठ याद करिए, जिसकी पहचान कभी सोतीगंज के चोरी के बाजार से होती थी। ये वही मेरठ है जहां आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ ही सोता चला गया है। आज सोतींगज समाप्त। अब मेरठ की पहचान हो रही है रैपिड रेल के साथ, 12 लेन के हाईवे के साथ, एक्सप्रेस वे के साथ।

यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इसी मेरठ में स्थापित हो रही है। सोतीगंज अब बीते दिन की बात हुई। अब मेरठ की पहचान स्पोर्ट्स आयटम इंडस्ट्री से हो रही है।

मेरठ की इसी नई पहचान को आगे बढ़ाने के लिए यहां से प्रयागराज के बीच देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है। इसी साल के अंत में गंगा एक्सप्रेस वे का लोकार्पण भी करा देंगे। एक्सप्रेस वे को हम हरिद्वार तक भी पहुंचाने का काम करेंगे इसका सर्वे शुरू हो चुका है।

सीएम ने कहा- ये नए भारत का नया यूपी है। यहां माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। ये मेरठ है क्रांतिधरा है। बाबा औघड़नाथ की कृपा से 1857 में आजादी का पहला बिगुल फूंकने का काम धनसिंह कोतवाल जी के नेतृत्व में फूंका गया था।

उन लोगों को याद करिए जो समाज के दुश्मन हैं और जाति के नाम पर समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं। इनसे सावधान रहने की जरुरत है।

आज ये विकास इसलिए हो रहा है कि क्योंकि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के विकास और सबका साथ-सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है।

इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिक विकास के काम से आपके जिले को प्रदेश और देश की राजधानी के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। मेरठ अकेला दो से तीन एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ चुका है। आज से 8 साल पहले ये विकास नहीं होता था। क्योंकि वो लोग दंगों की आग लगाकर विकास को आज भी ग्रहण लगाना चाहते हैं।

ये वही लोग हैं जो स्वयं और अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते थे और गरीबों की सुविधा मिलने पर इनको बुरा लगता है। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार को उसी तर्ज पर आगे बढ़ा रही है।

सीएम योगी ने बताया कि इस टाउनशिप में आवासीय, औद्योगिक और कमर्शियल योजनाएं एक ही स्थान पर विकसित की जाएंगी। इसका उद्देश्य लोगों को रोजगार, व्यापार और रहने की सहूलियत एक ही ज़ोन में देना है, जिससे मेरठ को एक नया पहचान मिलेगी।

इस योजना के तहत लोगों को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही यह परियोजना मेरठ के स्मार्ट सिटी विज़न को भी गति देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में मेरठ एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

कार्यक्रम में अधिकारियों और आम जनता की बड़ी भागीदारी रही। शहरवासियों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे मेरठ के सुनहरे भविष्य की शुरुआत बताया।

Share.

About Author

Leave A Reply