Thursday, November 13

पुलिस लाइन में सरकारी आवास की छत गिरी, आठ लोग मलबे में दबे; 2 की हालत गंभीर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 सितंबर (प्र)। मेरठ रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार शाम अचानक एक सरकारी आवास की छत गिर गई। यह आवास पुलिस विभाग में तैनात एक ट्रेलर ओमकार को आवंटित था। वह पत्नी, दो बेटे समेत आठ स्वजन संग यहां रहता था। भर भराकर गिरी छत के नीचे सभी दब गए।

शोर मचाने पर आए आसपास के पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार को सुरक्षित मलबे से निकाला। इसमें ट्रेलर समेत पांच लोग घायल हो गए है। इनमें दो बच्चे भी है। सभी घायलों को सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते एडीजी भानू भास्कर, डीआइजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डा. विपिन ताडा मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वह पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैँ। पुलिस लाइन के अन्य जर्जर व कमजोर भवनों की जानकारी की जा रही है। घटना में किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। मौके से मलबा हटाया जा रहा है।

ओमकार के बड़े बेटे विशाल ने बताया- पुलिस लाइन के सरकारी क्वॉर्टर पी-16 नंबर मकान में हम परिवार संग रहते हैं। घर में पापा ओमकार, मम्मी सुमन, मैं विशाल, मेरी पत्नी पूनम, 3 बच्चे अयांश (7 साल), नित्या (5 साल) और चीकू (1 साल), छोटा भाई आकाश रहते हैं।
मेरी छोटी बहन कीर्ति की शादी हो चुकी है, उसके पति भी यूपी पुलिस में हैं। वो मुजफ्फरनगर में रहती हैं। हादसे की सूचना पर वो भी हॉस्पिटल आ गईं।

ओमकार के छोटे बेटे आकाश ने बताया- मेरे पैर में काफी चोट आई है। पैर में पट्‌टी बंधी है। मकान पुराना है। थोड़ी बहुत टूट-फूट हो जाती है। वो ठीक करा लेते हैं। बाकी छत से पानी टपकने जैसा नहीं था। अभी बस पापा की कंडीशन थोड़ा सीरियस है। बच्चे भी मलबे में दब गए थे उनको भी कुछ चोट लगी है।

Share.

About Author

Leave A Reply