Tuesday, October 14

रैपिड-मेट्रो ट्रेनों के ग्रैंड शो का काउंटडाउन शुरु, बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन के बाहर काम ने पकड़ी रफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 सितंबर (प्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को मेरठ पहुंचकर नमो भारत रैपिड व मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। अभी तक इस संबंध में कोई कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं हुआ है लेकिन तमाम तरह की गतिविधियों को इस कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा सकता है। जिस तरह एनसीआरटीसी के बेगमपुल स्थित अंडरग्राउंड स्टेशन के बाहर काम ने रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर लगता है कि रैपिड-मेट्रो ट्रेनोंके ग्रैंड शो का काउंटडाउन शुरु हो गया है।

पुलिस और प्रशासनिक दफ्तरों से जिस तरह की सूचना छन छनकर बाहर आ रही हैं, उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को मेरठ के दिल्ली रोड स्थित शताब्दीनगर स्टेशन से रैपिड व मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हाल ही में पुलिस और प्रशासन के अफसरों की इस स्टेशन के पास कुछ गतिविधियां भी देखने में आई, जिसके बाद पीएम के आने की संभावनाओं को और बल मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि अफसर चुप्पी साधे हैं।

शहर में रैपिड व मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर चल रहे कार्य ने अचानक से रफ्तार पकड़ ली है। दैनिक भास्कर ने एनसीआरटीसी के भूमिगत बेगमपुल स्टेशन के बाहर की गतिविधियों को परखा। यहां गेट नंबर एक और गेट नंबर चार के बाहर सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पोर्कलेन मशीन से सड़कों को खोदकर समतल किया जा रहा है। जेसीबी से मलबे व अन्य सामान को समेटा जा रहा है।

सड़क चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यकरण का कार्य भी रफ्तार पकड़ चुका है। यहां प्रवेश व निकासी गेट के बाहर एक टीम सौंदर्यकरण का काम करा रही है। देर रात तक यहां काम किया जा रहा है जो पीएम के कार्यक्रम से जुड़ी संभावनाओं की पुष्टि कर रहा है।

बेगमपुल स्टेशन के बाहर जहां सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है, वहीं एक टीम लोहे की साइड वॉल को भी चमकाने के काम में जुटी है। करीब 10 से 12 मजदूरों की टीम काम कर रही है जो गुरुवार तक इस काम को पूरा कर सकती है।

मेरठ से पहले ग्रेटर नोएडा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरठ शहर में रैपिड व मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करने से पहले 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा का दौरा होगा। अभी तक प्रधानमंत्री का 30 सितंबर को मेरठ आने का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। भाजपा के स्थानीय नेतृत्व को भी औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री के मेरठ आने के कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के रैली स्थल के लिए जगह भी खोजी जा रही है। एनसीआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक कार्यालय द्वारा सांसद अरुण गोविल को फोन पर पीएम के संभावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है, लेकिन स्थानीय नेतृत्व को अभी औपचारिक कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply