Tuesday, October 14

25 तक होंगे यूजी-पीजी में पंजीकरण, मेरिट 27 को

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 सितंबर (प्र)। चौ.चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल और पांच वर्षीय एलएलबी में पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गए। पूर्व में पंजीकरण से छूटे छात्र 25 सितंबर तक विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर पंजीकरण कराते हुए प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित और नए पंजीकृत छात्र संबंधित कॉलेज एवं विभाग में 26 सितंबर तक आवेदन का प्रिंट आउट जमा कर सकते हैं। विभाग एवं कॉलेजों को इस प्रक्रिया में मुख्य मेरिट के साथ यूजी में दो और पीजी में एक मुख्य एवं एक प्रतीक्षा सूची बनानी होगी। मंगलवार को विवि ने सोमवार को तय प्रक्रिया की तिथियां बदलते हुए संशोधित कार्यक्रम जारी किया। विवि के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों में कॉलेज एवं विभाग प्राप्त आवेदनों के आधार 27 को मेरिट तैयार करते हुए तीन अक्तूबर को प्रवेश करेंगे। तीन अक्तूबर की शाम को ही विभाग एवं कॉलेज प्रथम प्रतीक्षा सूची तैयार कर चार अक्तूबर को प्रवेश करेंगे।

चार अक्तूबर की शाम को अंतिम प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए छह अक्तूबर को प्रवेश करेंगे। विवि के अनुसार कॉलेज एवं विभाग तीन, चार एवं छह अक्तूबर को संबंधित मेरिट से निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रवेश कंफर्म करेंगे। वहीं, 23-25 सितंबर के बीच छात्र अपने पंजीकरण फॉर्म में शैक्षिक सूचना एवं वेटेज की खामियों को अपने लॉगइन से सही कर सकते हैं।

पीजी पाठ्यक्रमों में भी पंजीकरण के बाद आवेदन प्रिंट आउट 26 सितंबर तक विभाग एवं कॉलेज में जमा होंगे। 27 को ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे। प्रवेश तीन अक्तूबर को होंगे। तीन अक्तूबर को पीजी पाठ्यक्रमों में पहली प्रतीक्षा सूची बनाकर चार अक्तूबर को प्रवेश किए जाएंगे। पीजी पाठ्यक्रमों में भी पंजीकृत छात्र 25 सितंबर तक एकेडमिक प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं। सीसीएसयू के अनुसार प्रवेश एवं पंजीकरण का यह अंतिम मौका है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।

बीएएलएलबी में पंजीकरण पुन: शुरू
देवनागरी महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बीएएलएलबी पाठयक्रम में प्रवेश चल रहे हैं, पंजीकरण भी पुन: खोल दिए गए हैं। इसलिए बीए, एलएलबी, पाठयक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कराकर अपना आवेदन फार्म महाविद्यालय में अविलंब जमा करा दें, जिससे कि उक्त पाठयक्रम में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष प्रवेश हो सके।

विवि ने जारी किया परीक्षा परिणाम
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय व संस्थानों परिसर का एमए (हिंदी)-द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड 028,038,050,068),एम.ए. (अंग्रेज़ी) द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड 028) का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। साथ ही एमए (इतिहास) द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड 056,091), एमए (राजनीति विज्ञान) द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड 028,061,062, 063, 146), एमए (समाजशास्त्र)द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड091),एम.ए. (भूगोल)द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड018, 088),एम.ए. (रक्षा अध्ययन)द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड055),एम ए (गृह विज्ञान)द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड 010,018),एम.एससी. (भौतिकी)द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड042), एमएससी (रसायन शास्त्र) द्वितीय सेमेस्टर (कॉलेज कोड042) आदि का रिजल्ट घोषित किया है। www.ccsuniversity.ac.in पर परिणाम उपलब्ध रहेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply