मेरठ 09 अक्टूबर (प्र)। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय राली चौहान में करीब 250 बच्चों के सिर पर मौत मंडरा रही है। बुधवार को स्पार्किंग के कारण बिजली का तार टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि हैं उस समय कोई बच्चा उसके नीचे नहीं था, वरना अनहोनी हो सकती थी। वहीं, व्यवस्था सुधार को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने से अभिभावकों में आक्रोश है।
राली चौहान में उक्त विद्यालय के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन गुजर रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में करीब 250 बच्चे पढ़ रहे हैं। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षा विभाग व ऊर्जा निगम के अधिकारियों से प्रधानाध्यापक के माध्यम से विद्युत लाइन को हटाने की गुहार लगा चुके। वर्ष- 2017 से इस बारे में अवगत करा रहे लेकिन कुछ नहीं हो सका है। बुधवार को 12 बजे मध्याह्न अवकाश के दौरान बिजली के दो तार टकराने से जोरदार स्पाकिंग हुई और एक तार टूटकर गिर गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई। दूसरा तार भी टूटने के कगार पर है। वहीं, प्रधानाध्यापिका पूनम राणा व शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बैठाया और सूचना खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार गौंड को दी। अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने शिक्षकों के समक्ष आक्रोश जताया। उनका कहना था कि किसी दिन बड़ा हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। प्रधानाध्यापिका ने सफाई दी कि शिक्षा विभाग व ऊर्जा निगम के अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं। इसमें कार्रवाई उच्चाधिकारियों के स्तर से होनी है।
वीएसए आशा चौधरी का कहना है कि मामला गंभीर है। खंड शिक्षा अधिकारी व डीसी निर्माण की दो सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह स्कूल भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ऊर्जा निगम को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने लाइन हटाने के लिए पूर्व में भी प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बैठाया जाएगा।