Wednesday, November 12

दिसंबर अंत तक मिलेगा मुआवजा, फिर बनेगा नया बाईपास

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 नवंबर (प्र)।दिल्ली रोड को हापुड़ रोड से जोड़ने के लिए जल्द एक और बाईपास तैयार हो जाएगा। यह परतापुर से शुरू होकर गगोल होते हुए फफूंडा में हापुड़ रोड से जाकर मिलेगा। यहां सड़क अभी भी है, लेकिन केवल 3.75 मीटर चौड़ी और खस्ता हालत में है। प्रदेश सरकार ने इसके चौड़ीकरण का आदेश दिया है।

अब गगोल से फफूंड़ा तक यह पूरी सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। इस चौड़ीकरण के लिए पांच गांवों की सीमा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत धारा-19 के माध्यम से इस भूमि के अधिग्रहण की अंतिम घोषणा की जा चुकी है। अब इस जमीन के मालिक किसानों से अनापत्ति प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया तीस दिन दिन की है। इसके बाद दिसंबर में भूमि मालिकों को उनकी मुआवजा राशि दे दी जाएगी।

दिल्ली रोड से हापुड़ रोड तक जाना और हापुड़ रोड के वाहनों को दिल्ली रोड तक आना मुश्किल काम है। वाहनों के बेतहाशा दबाव के चलते बिजली बंबा बाईपास पर हमेशा जाम लगा रहता है। अब हल्के वाहनों के लिए नया बाईपास परतापुर से गगोल होते हुए हापुड़ रोड के फफूंडा तक तैयार किया जा रहा है। यहां परतापुर से कताई मिल तक तो मार्ग चौड़ा और डिवाइडर वाला है, लेकिन उससे आगे गगोल होते हुए फफूंडा तक का रास्ता मुश्किलों से घिरा है। यह मात्र एक लेन चौड़ा मार्ग है। उसमें भी गड्ढे हैं और सड़क बदहाल है। इस मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है। इसके तहत इस सड़क को 3.75 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर चौड़ा किया जाएगा।

इन गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण
गगोल, खेड़ा बलरामपुर, अजीजपुर, चंदसारा, सलेमपुर ।

अधिग्रहण की हुई अंतिम घोषणा
अधिग्रहण में पांच गांव की सीमा में किसानों की कुल 19,259 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस अधिग्रहण की अंतिम घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की जा चुकी है।
किसानों को नोटिस जारी करके उनसे अनापत्ति और आपत्ति मांगी जाएगी। इसके लिए 30 दिन का समय दिया जाता है। इसके बाद किसानों को मुआवजा भुगतान करके जमीन पर कब्जा ले लिया जाएगा।

जिलाधिकारी डा. वीके सिंह का कहना है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से फफूंड़ा से ही वाहन परतापुर पहुंच जाएंगे। चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य अंतिम चरण में है। दिसंबर अंत तक जमीन पर कब्जा लेकर सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को सौंप दी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply