मेरठ 25 नवंबर (प्र)। कंकरखेड़ा के साधुनगर में सफाईकर्मी के बेटे ने कालोनी में जमकर उत्पात मचाया। साथियों को बुलाकर रिटायर्ड फौजी के घर पर हमला बोल दिया, जबकि साथी सफाईकर्मी पर फायरिंग की। भीड़ ने हमलावरों को घर के अंदर बंद कर दिया। पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ हमलावरों को पकड़ लिया।
साधुनगर निवासी रिटायर्ड फौजी संजीत कुमार और सब एरिया में तैनात सफाईकर्मी अनिल का पड़ोस में रहने वाले सफाईकर्मी प्रमोद कुमार से विवाद था। बताया जाता है कि संजीत के बेटे सातविक का प्रमोद के बेटे काव्यांग के साथ बाइक खड़ी करने को लेकर काफी दिनों से विवाद था। 15 दिन पहले दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था। सोमवार को काव्यांक ने अपने चार साथियों को घर पर बुलाया। उसके बाद परिवार के साथ मिलकर संजीत के घर पर हमला बोल दिया। संजीत के बेटे सातविक और बेटी श्रेया की पिटाई कर दी। बीच बचाव को पहुंचे अनिल पर फायरिंग कर दी। वह बाल-बाल बचा। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। संजीत के घर से सभी हमलावर भाग कर प्रमोद के घर में घुस गए। तभी भीड़ ने बाहर से कुंडी लगा दी और कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना दी।
चौकी प्रभारी विनीत कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे बाद इंस्पेक्टर विनय कुमार पहुंचे। इंस्पेक्टर के देर से पहुंचने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जाम में फंसने की वजह से देर हो गई। पुलिस चारों हमलावर गगन निवासी सरस्वती विहार, लक्की निवासी लवकुश पुरम, दिव्यांशु निवासी रोहटा रोड और यश कुमार निवासी शोभापुर को थाने ले आई। साथ ही प्रमोद उनकी पत्नी मोनिका, बेटी दीक्षा और बेटा काव्यांक को भी गिरफ्तार कर लिया। तमंचा बरामद किया है। अनिल ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों में विवाद हो गया। सब एरिया में तैनात सफाईकर्मी के बेटे ने साथियों को बुलाकर पड़ोसियों पर हमला कर फायरिंग कर दी। सभी आठ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
