Friday, November 28

मुस्कान ने बेटी का नाम रखा राधा, सौरभ के परिजनों ने उठाई डीएनए टेस्ट की मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 नवंबर (प्र)। सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान ने अपनी बेटी का नाम राधा रखा है। अभी मुस्कान मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। बुधवार को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इसके बाद उसे जेल में भेजा जाएगा। वहीं, सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने बच्ची की डीएनए जांच की मांग की है।

तीन मार्च की रात ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। शव को चार टुकड़े में काटकर उसे नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से जमा दिया था। इसके मुस्कान-साहिल घूमने हिमाचल प्रदेश चले गए थे। 17 मार्च को दोनों लौटे तब सौरभ हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने 19 मार्च को मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जेल में नियमित मेडिकल जांच में मुस्कान गर्भवती मिली थी। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सोमवार शाम 6:50 बजे मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। मां-बेटी पूरी तरह स्वस्थ हैं। मुस्कान की डिलिवरी कराने वाली डा. शगुन सिंह ने बताया कि मुस्कान को बुधवार को मेडिकल से जिला कारागार में शिफ्ट किया जा सकता है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने मेडिकल में ही बेटी का नामकरण कर दिया है। वह पहले से ही तय कर चुकी थी कि बेटा हुआ तो कृष्ण और बेटी हुई तो राधा नाम रखेगी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक का कहना है कि कोर्ट और डीजी जेल को मुस्कान के बेटी होने की सूचना दे दी गई है। वहां से मुस्कान के साथ उसकी बेटी को भी जेल में रखने की अनुमति मिल गई है। मुस्कान की बेटी को जेल नियमों के अनुसार ही सभी सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।
बच्ची सौरभ की हैं तो हम रखेंगे

सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू का कहना है कि नवजात और मुस्कान की पहली बच्ची का भी एक साथ ही डीएनए टेस्ट करा देना चाहिए। अगर दोनों बेटियां सौरभ की हैं तब वह दोनों बच्चियों को अपने साथ रखेंगे।

स्थायी लोक अदालत की सदस्य अनीता राणा ने बताया कि बच्ची अभी अपनी मां के साथ रहेगी। जब बच्ची थोड़ी बड़ी हो जाएगी (करीब छह साल) तो उसे पढ़ाने के लिए जेल अधिकारी जिला प्राेबेशन अधिकारी को पत्र लिखेंगे। इसके बाद उसे पढ़ाई के लिए स्कूल भेजा जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply