Saturday, December 6

बिजली केबिल में फाल्ट, लोहिया नगर कूड़ा निस्तारण प्लांट दो दिन से ठप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 दिसंबर (प्र)। बिजली आपूर्ति की भूमिगत केबिल में फाल्ट होने से लोहिया नगर कूड़ा निस्तारण प्लांट दो दिनों से बंद है। अभी तक फाल्ट ठीक नहीं किया जा सका है। इसे लेकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई है।
करीब 15 दिन पहले लोहिया नगर में दयाचरन एंड कंपनी ने जागृति विहार एक्सटेंशन रोड पर कूड़ा निस्तारण के लिए एक मोबाइल यूनिट को चालू किया था। इसमें डंप कूड़े की छंटाई का काम होता है। प्लांट का बिजली कनेक्शन जाहिदपुर विद्युत सब स्टेशन से जोड़ा गया है। इसके लिए हापुड़ रोड के नीचे से भूमिगत केबल डाली गई है। इसी केबिल में बुधवार को फाल्ट हो गया था। तब से प्लांट की बिजली आपूर्ति ठप है।

गुरुवार सुबह नगर आयुक्त सौरभ गंगवार मंगतपुरम कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण करने के बाद लोहिया नगर प्लांट पहुंचे। ठेका एजेंसी के प्रोजेक्ट सुपरवाइजर ने बताया कि संबंधित विद्युत सब स्टेशन को तुरंत सूचना दे दी गई थी। गुरुवार को बिजली कर्मचारियों की टीम आई थी, लेकिन फाल्ट नहीं ढूंढ़ पाई। जाहिदपुर विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता संजय सिंह का कहना है कि करीब 100 मीटर लंबी भूमिगत केबिल है।
फाल्ट ढूंढ़ने में समय लग रहा है। शुक्रवार को फाल्ट लोकेटर मशीन मंगाकर चेक किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो खोदाई भी की जाएगी। नगर आयुक्त ने ठेका एजेंसी से धर्मकांटा और दूसरे प्लांट को इसी सप्ताह चालू करने के निर्देश दिए।

मंगतपुरम प्लांट की मशीन भी नहीं चली थी
नगर आयुक्त सुबह 9:30 बजे मंगतपुरम कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां भी प्लांट की मशीन तब तक नहीं चली थी। ठेका एजेंसी जीरोन इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि ने कहा कि चलाने की तैयारी चल रही थी। नगर आयुक्त ने कूड़ा निस्तारण की स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि 15 अप्रैल से प्लांट चल रहा है। 600 टन प्रतिदिन कूड़े की छंटाई की क्षमता है। उस हिसाब से एक लाख टन से अधिक कूड़े का निस्तारण हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक 47000 टन कूड़े का निस्तारण ही हो सका है। नगर आयुक्त ने दो शिफ्ट में प्लांट चलाकर तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए।

Share.

About Author

Leave A Reply