मेरठ 08 दिसंबर (प्र)। नमो भारत के स्टेशनों पर एस्केलेटर का प्रयोग करते समय बच्चों का ध्यान रखें। थोड़ी सी लापरवाही घातक हो सकती है। एस्केलेटर के उपयोग के दौरान यात्रियों को आने वाली दिक्कत और बच्चों के साथ दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए एनसीआरटीसी अधिकारियों ने नमो स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
एनसीआरटीसी एवं दिल्ली- गाजियाबाद मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संचालन एवं रखरखाव भागीदार, डीबी आरआरटीएस इंडिया के स्टाफ ने विभिन्न नमो भारत स्टेशनों पर यात्रियों को एस्केलेटर के उपयोग के दौरान सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एस्केलेटर का इस्तेमाल करते समय बच्चों का हाथ मजबूती से थामे रखें, बच्चों को एस्केलेटर के किनारों से दूर रखें, भागदौड़ न करने दें और बच्चों को खेल-खेल में एस्केलेटर पर चढ़ने- उतरने से रोकें। इसी जागरूकता से सभी यात्रियों को सुरक्षा दी जा सकती है। यदि भारी या बड़ा सामान साथ है। तो एस्केलेटर की जगह लिफ्ट का प्रयोग करें। आपात स्थिति में इमरजेंसी बटन दबाएं।
इसके लिए प्रथम चरण में आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ साउथ नमो भारत स्टेशनों को चुना है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उददेश्य बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना है। यात्रियों की जागरूकता के लिए स्टेशन परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। साथ ही डीबी आरआरटीएस इंडिया के स्टाफ ने ट्रेनों के अंदर यात्रियों से सीधा संवाद किया। यात्रियों को बताया कि सभी स्टेशन और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनसे 24 घंटे निगरानी होती है। प्रत्येक स्टेशन पर पुलिस रूम है सेंट्रल सिक्योरिटी कंट्रोल सेंटर द्वारा की जाती है।
वर्तमान में 82 किमी लंबे दिल्ली–गाज़ियाबाद–मेरठ कॉरिडोर का 55 किमी लंबा सेक्शन न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक यात्रियों के लिए खुला है। शेष खंड भी अब अंतिम चरण में है और जल्द ही मेरठ के यात्रियों को पूरे कॉरिडोर का लाभ मिलेगा।
