मेरठ 09 दिसंबर (प्र)। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी के बजरिया मोहल्ले में मकान के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। पथराव से अफरा-तफरी मच गई जिसमें एक राहगिर भी घायल हो गया। घायल केसरगंज चौकी पुलिस को सूचना दी तो चौकी प्रभारी घायल को ही गाड़ी में बैठाकर घटनास्थल पर ले गए जिससे वह फिर से हमले का शिकार हो गया। सूचना के बाद भी घटनास्थल पर न पहुंचने तथा थाने पर पीड़ितों के साथ गाली-गलौज करने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
सोमवार की रात करीब 12 बजे रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी के मोहल्ला बजरिया में नौशाद तथा मोहम्मद शमी पक्ष आमने-सामने आ गए। दरअसल, नौशाद ने कुछ समय पूर्व शमी पक्ष का मकान खरीदा था। रात में नौशाद का बेटा दूसरे पक्ष के एरिया में चला गया था, जहां पर उसकी शमी पक्ष के लोगों से कहासुनी और गाली-गलौज हो गई। इस पर युवक ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जिनमें जमकर लाठी-डंडे चले। फिर अचानक दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पथराव में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। इस दौरान उधर से गुजर रहे फईम का भाई भी पथराव की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तुरंत केसरगंज चौकी पहुंचा।
आरोप है कि चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने नशे की हालत में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के बजाये उसको कार में बैठाकर घटनास्थल पर ले गए, जहां युवक एक बार फिर से पथराव की चपेट में आ गया। रेलवे रोड थाना प्रभारी को मामले की जानकारी द गई. लेकिन घटनास्थल पर ही नहीं पहुंचें। इसी बीच सूचना पर सीओ कैंट नवीना शुक्ला और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह घटनास्थल पर पहुंचें। पुलिस दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोप है कि थाने पर नशे की हालत में थाना प्रभारी धीरज सिंह ने पीड़ित पक्ष के साथ गाली-गलौज कर दी। उस समय सीओ नवीना शुक्ला भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने थाना प्रभारी को शांत किया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले की जानकारी एसएसपी डा. विपिन ताड़ा को दी। एसएसपी ने रेलवे रोड थाना प्रभारी धीरज सिंह को समय से घटनास्थल पर न पहुंचने तथा दुर्व्यवहार करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि नौशाद पक्ष के चार तथा शमी पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
