Saturday, December 20

नमो भारत-मेट्रो का इसी माह उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 दिसंबर (प्र)। मेरठ में मेट्रो और नमो भारत (रैपिड रेल) के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है। शहरभर में चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मेरठ आ सकते हैं, लेकिन आधिकारिक स्तर पर अभी तक किसी कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्र बताते हैं कि पीएम का मुख्य कार्यक्रम जेवर- बुलंदशहर एयरपोर्ट कॉरिडोर से किसी बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना अधिक संभावित माना जा रहा है। हालांकि, 15 दिसंबर और 25 दिसंबर को रैपिड रेल के उद्घाटन की संभावित तारीखें चर्चा में हैं, लेकिन इसको लेकर मेरठ में कोई ठोस तैयारी दिखाई नहीं दे रही। मेट्रो रूट पर अभी कई जगह अंतिम परीक्षण, स्टेशन फिनिशिंग और सुरक्षा ऑडिट का काम जारी है। नमो भारत कॉरिडोर के नए चरण को लेकर भी तैयारी पूरी नहीं मानी जा रही।

जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार फिलहाल जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उससे जुड़े कॉरिडोरों को प्राथमिकता दे रही है। इसी कारण पीएम का उद्घाटन कार्यक्रम नोएडा बुलंदशहर जेवर क्षेत्र में होने की ज्यादा संभावना बताई जा रही है। मेरठ मेट्रो और नमो भारत के अगले चरण को इससे जोड़कर आगे की समय-सारणी तय हो सकती है। शहर के व्यापारियों और स्थानीय जनता में उम्मीद है कि मेट्रो और रैपिड रेल के उद्घाटन से शहर की कनेक्टिविटी तेज होगी और आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी लेकिन फिलहाल इंतजार सिर्फ इस बात का है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम घोषणा कब होती है।

इस बार भी सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे हैं: एक्सईएन
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता सतेंद्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री के मेरठ दौरे का कोई आधिकारिक कार्यक्रम विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है। पहले भी 17 सितंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन पीएम नहीं आए। इस बार भी सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply