Sunday, December 21

यूपी अंडर 19 महिला टीम में मेरठ की पांच खिलाड़ी, 13 दिसंबर को होगा पहला मैच

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 दिसंबर (प्र)। बीसीसीआई की घरेलू श्रृंखला के लिए मेरठ की पांच महिला क्रिकेटरों का चयन यूपी की अंडर-19 टीम में हुआ है वहीं अंडर 23 महिला टीम में भी एक महिला क्रिकेटर ने जगह बनाई है। महिला अंडर-19 वन-डे मैच की शुरुआत 13 दिसंबर से हो रही है। इसमें यूपी की टीम का पहला मुकाबला 13 दिसंबर को वड़ोदरा में तमिलनाडु के साथ खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए मेरठ की मिस्टी चौधरी, पलक और जुड़वा बहनें ज्योति और जाह्नवी व रिया भाटी का चयन यूपी की टीम में हुआ है।

ज्योति और जाहनवी आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं जाह्नवी बालियान लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और पिछले वर्ष भी यूपी अंडर 19 टी-20 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना जा चुका है। ज्योति बालियान सीधे हाथ की तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी करती हैं। उनका चयन भी यूपी की टीम में हुआ है।
दोनों बहनें आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके चयन पर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर मयंक अग्रवाल, चांसलर योगेश मोहन गुप्ता व क्रिकेट एकेडमी के निदेशक उदित गौड़ ने भी बधाई दी।

मिस्टी बल्लेबाज और पलक हैं गेंदबाज
यूपी की टीम में मेरठ की मिस्टी चौधरी और पलक ने भी जगह बनाई है। पलक ने वर्ष 2023 में अंडर 15 यूपी में टीम में भी जगह बनाई थी मिस्टी सीधे हाथ की बल्लेबाज हैं और कई टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। मिस्टी वर्तमान में वत्स क्रिकेट एकेडमी में कोच केके शर्मा से प्रशिक्षण ले रही हैं। इससे पहले वह वहां नीतू अग्रवाल से प्रशिक्षण लेती थीं। उनके चयन पर उनके पिता सतीश चौधरी, इंद्र गर्ग, आवेग गर्ग आदि ने बधाई दी। वहीं, लोहिया नगर निवासी पलक पिछले पांच सालों से क्रिकेट खेल रही हैं। उनका चयन यूपी अंडर 19 महिला टीम में गेंदबाज के रूप में हुआ है वह सीधे हाथ की स्पिनर हैं। इससे पहले वर्ष 2023 में यूपी अंडर 19 टी-20 और अंडर 23 में भी उनका चयन हो चुका है उनके चयन पर पिता सत्यपाल सिंह ने भी खुशी जताई है।

नेट बॉलर के तौर पर चुनीं गईं रिया भाटी
किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में अभ्यास करने वाली रिया भाटी का चयन भी यूपी टीम में नेट गेंदबाज के तौर पर किया गया है। हालांकि वह एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं। उल्टे हाथ की तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। कोच दीपक और गेम सिटी एरेना के महाप्रबंधक नलिन ने बधाई दी। दीपक ने बताया कि उनका चयन बल्लेबाजी के आधार पर हुआ है।

Share.

About Author

Leave A Reply