Sunday, December 21

हाईवे किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर मुकदमा, 1531 वाहनों के चालान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 दिसंबर (प्र)। कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम और एसएसपी खुद सड़कों पर उतर आए हैं। एक ही दिन में हाइवे किनारे गलत जगहों पर पार्किंग करने वाले 66 वाहन स्वामी पर मुकदमे दर्ज किए गए और 1531 वाहनों के चालान किए गए।

हाइवे किनारे जगह जगह लोग बड़े ट्रक, कंटेनर और बड़े वाहनों को खड़ा कर देते हैं। कोहरे में इन वाहनों के चलते ही हादसे हो जाते हैं। ऐसे में मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस को आदेश दिया था कि हाइवे किनारे गलत तरीके से गलत जगह पर पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई करें। इसी को लेकर मेरठ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही 66 वाहन स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। इसमें सबसे ज्यादा मुकदमे हाइवे क्षेत्र के थानों ने किए हैं। दौराला, पल्लवपुरम, परतापुर, लोहियानगर ने 5-5 मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि टीपीनगर पुलिस ने 6 मुकदमे दर्ज किए हैं।

कंकरखेड़ा ने तीन मुकदमे किए, जबकि सरधना, सरूरपुर, जानी और रोहटा में 18 मुकदमे किए। इसके अलावा किठौर और बहसूमा में नौ मुकदमे हुए हैं। गलत जगह पार्किंग करने और बैकलाइट नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई। इसके अलावा 1531 वाहनों के चालान भी किए गए हैं। 10 वाहनों को सीज भी किया गया है।

कोहरे के चलते होने वाले हादसों को लेकर दिल्ली दून हाईवे पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गया। टोल महाप्रबंधक ब्रिजेश सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते है। वाहन चालकों को हादसे से बचाने के लिए टोल प्लाजा पर पीए सिस्टम से लगातार एलाउंसमेंट कराकर वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि तेज गति से वाहन चलाने, हाइवे के किनारे गलत जगह वाहन खड़ा करने और नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की गई है। 66 वाहन स्वामी पर मुकदमे कराए गए हैं। लोगों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें।

Share.

About Author

Leave A Reply