Saturday, December 20

परीक्षा की कापी से पेज फाड़कर ले जा रही छात्रा को पकड़ा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 दिसंबर (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीएजेएमसी आनर्स (मास कम्युनिकेशन) पंचम सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद कापी से पेज फाड़कर ले जा रही छात्रा को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। छात्रा के पास से कापी के चार पेज बरामद हुए हैं। पकड़ने के बाद छात्रा की कापी एवं चारों पेजों को सील कर दिया गया। साथ ही छात्रा को यूएफएम यानी अनफेयर मीन्स की श्रेणी में डाल दिया गया है।

विश्वविद्यालय में शुक्रवार से बीएजेएमसी आनर्स पंचम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई हैं। कांशीराम शोध पीठ परिसर स्थित केंद्रीय परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा हुई। इस परीक्षा पर सीसीटीवी से सहायक केंद्राध्यक्ष डा. दुष्यंत चौहान भी निगरानी रखे हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब परीक्षार्थी कापी जमा कर रहे थे तो उन्हें एक छात्रा पर शक हुआ। उन्होंने तत्काल सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अपने दो सहायकों डा. अजय कुमार व डा. सतेंद्र कुमार को कक्ष में भेजा ।

कापी की जांच करते हुए खुला राज जमा करने के दौरान छात्रा की कापी की जांच की गई तो कक्ष निरीक्षक को उसमें से चार पेज फटे मिले। पूछने पर छात्रा घबरा गई। सख्ती करने पर छात्रा ने अपने पास छिपाकर रखे हुए चार पेज कक्ष निरीक्षक को सौंप दिए। कक्ष निरीक्षक ने छात्रा से उक्त पेजों को लेकर कापी को सील कर यूएफएम कमेटी को भेज दिया। मामले की पूरी रिपोर्ट केंद्राध्यक्ष प्रो. अतिवीर सिंह को भी भेज दी है। वहीं, छात्रा को यूएफम की श्रेणी में चिह्नित कर दिया गया है।

चार से पांच साल के लिए हो सकती है डिवार
छात्रा के कापी के पेज फाड़कर ले जाने पर यूएफएम कमेटी कड़ी कार्रवाई कर सकती है। इसमें छात्रा को विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से चार से पांच साल के लिए डिबार किया जा सकता है।

पेज फाड़कर ले जाने का यह हो सकता है कारण
छात्रा के परीक्षा की कापी से पेज फाड़कर ले जाने को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों का कहना है कि छात्रा की मंशा स्क्रूटनी के दौरान कापी देखने की हो सकती है। जिसमें छात्रा आवेदन करती। जब उसको कापी दिखाई जाती तो वह कह सकती थी कि कापी से चार पेज गायब हैं। जिसमें उसने महत्वपूर्ण सवाल हल किए थे। ऐसे में वह औसत अंक दिलाए जाने का दावा करती। पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं, लेकिन उन पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया गया। इसके पीछे कोई रैकेट भी हो सकता है। हालांकि इस मामले में छात्रा से पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होगी। इससे पूर्व भी एक फर्जी छात्र को पकड़ा जा चुका है। यह छात्रा मेरठ की ही रहने वाली बताई गई है।

सीसीएसयू सहायक केंद्राध्यक्ष डा. दुष्यंत चौहान का कहना है कि कापी जमा करने के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने कापी से चार पेज फाड़े हुए थे। छात्रा की कापी व फाड़े गए पेजों को सील कर यूएफएम कमेटी के लिए भेज दिया गया है। कमेटी के स्तर से ही मामले में कार्रवाई होगी। सीसीटीवी की निगरानी से यह मामला पकड़ में आया है।

Share.

About Author

Leave A Reply