मेरठ 23 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। चौधरी चरण सिंह जी के सिद्धांत और आर्दशों को आत्मसात कर जीवन यापन करते चले आ रहे चौधरी साहब की कर्मभूमि छपरौली से पांच बार विधायक रहे नरेन्द्र सिंह जी को आज चौधरी साहब की जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए आरकेबी फाउंडेशन ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना तथा अन्नपूर्णा चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से उनके निवास आदर्श नगर पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार संपादक रवि कुमार बिश्नोई तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह रालोद के राष्ट्रीय कॉडिनेटर पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा आईएमए यूपी और काली पलटन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष रहे डा0 एमके बंसल मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य आरकेबी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन अंकित बिश्नोई राजनेता फैज महमूद पत्रकार पवन बंसल आदि द्वारा नरेन्द्र सिंह जी को पुष्प मालाएं पहनाकर दुपट्टा ओढ़ाकर व तुलसी का पौधा भेंट कर उनका सम्मान कर अपने आप को गौरांवित किया गया। बताते चले कि लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के सचिव एनएएस डिग्री कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हर्ष वर्धन एडवोकेट अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक ब्रजभूषण गुप्ता आदि ने भी नरेन्द्र सिंह जी को इस मौके पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ रहने व दीर्घ आयु होने की कामना की। बताते चले कि लगभग 95 वर्षीय पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह चौधरी चरण सिंह जी के खासों में से तो थे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को बांधे रखने में हमेशा सफल रहे। ऐसे सर्वसम्मत नेता हमेशा ईमानदार राजनीति के पक्षधर नरेन्द्र सिंह के सम्मान के दौरान श्रीमति रश्मि सिंह श्रीमति प्रो0 माधुरी चौधरी तथा प्रो0 प्रज्ञान चौधरी भी मौजूद रहे।
लगभग एक घंटे की मुलाकात में जो नरेन्द्र सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ वो उल्लेखनीय रहेगा। और इस अवधि में हमें भी 1977 में जब पहली बार उनसे मुलाकात हुई थी उसे लेकर अब तक का सारा कार्यकाल आंखों के आगे से होकर गुजर गया जिससे बड़ा उत्साह और प्रेरणा आगे बढ़ने के लिए मिली। बताते चले कि चौधरी चरण सिंह जी चौधरी अजीत सिंह जी जयंत चौधरी जी के अतिरिक्त वो पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी व मुलायम सिंह यादव सहित अपने कार्यकाल के सभी दलों के नेताओं के बड़े प्रिय थे और इसके लिए सर्वमान्य नेता चौधरी चरण सिंह साहब को भी मैंने देखा उन्हें बड़ा बढ़ावा दिया करते थे।
