

मेरठ 23 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। जीवन भर किसान मजदूर बेसहारा व जरूरतमंदों के मददगार हमेशा सबकी भलाई के लिए काम करने व सरकार में रहते हुए सबके हित में नीति बनवाने व बनाने में अग्रणी भूमिका पूरे जीवन निभाते रहे सर्वसमाज के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रहे कि जयंती आज उनके चित्रों व मूर्तियों पर माल्यार्पण कर अथवा पुष्पाजंलि व श्रद्धांजलि देकर समर्थकों व प्रशंसकों सहित सभी दलों के नेताओं आदि ने चौधरी साहब को नमन करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन भेंट किए।

इस मौके पर आज उत्तरी भारत के प्रमुख विवि में से एक मेरठ कालेज में आज प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग की गरिमामय उपस्थिति में माननीय प्राचार्य प्रो0 युद्धवीर सिंह द्वारा आयोजित पुष्पाजंलि सभा में उपस्थितों ने माल्यार्पण कर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि दी। चौधरी साहब के जमाने में एक नारा लगा करता था जब तक सूरज चांद रहेगा चौधरी चरण सिंह का नाम रहेगा आज फिर मेरठ कालेज के केन्द्रीय पुस्तकालय के सभागार में आयोजित सभा में जुटी बुद्धिजीवियों की भीड़ एवं रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सचिव सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा ने अपने सारगर्भित संबोधन में यह अहसास कराया कि अपनों की यादों में हमेशा भारत रत्न राजनीति और सेवाभाव के मामले में हमेशा वटवृक्ष की भांति सबको अपनी यादों से भरी छाया में आगे बढ़ने और सबकी सेवा करने का प्रेरणास्रोत मार्ग चौधरी साहब प्रस्थत करते रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. एस.के.एस. यादव एवं डॉ. रेखा राणा ने किया ।
सर्वमान्य नेता चौधरी चरण सिंह साहब के सानिध्य में राजनीति करते रहे कई समाजिक संस्थाओं के संस्थापक एवं संपादक रवि कुमार बिश्नोई वरिष्ठ राजनेता चौधरी जयवीर सिंह तथा तमाम शिक्षा संस्थाओं से जुड़े दिनेश त्यागी प्रोफेसर सांतवना शर्मा, प्रोफेसर योगेश, प्रोफेसर चंद्र शेखर, प्रो. संगीता उपाध्याय, प्रो. अनुर्ग नॉन टीचिंग एमए श्रए.एस.रावत, नन्दकिशोर भट्ट, अभिषेक विश्नोई अतुल शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश कुमार, चन्द्रपरताप सिंह, यतेंद्र कुमार आदि सहित लगभग 100 से ऊपर बुद्धिजीवि प्रोफेसर डाक्टर मौजूद रहे।
साक्षी व कमलकांत के देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों पर खूब बजी तालियां
माल्यार्पण के मौके पर कुुमारी साक्षी और छात्र कमलकांत ने बड़े ही मधुर धुनों में जो देश भक्ति के गीतों का तराना छेड़ा तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूज उठा। प्राचार्य युद्धवीर सिंह तथा मैनेजेंमेंट कमेटी के प्रबंधन सचिव विवेक गर्ग सहित सभी उपस्थितों ने साक्षी व कमलकांत का जमकर उत्सावर्धन किया।
जयंती के मौके पर आज कहीं हवन तो कहीं उनकी प्रतिमा को दूध से धोकर माल्यार्पण किया गया।
